TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

WWE में 38 साल का रेसलर करेगा John Cena को रिटायर, फाइनल मैच जीतकर हासिल की बड़ी उपलब्धि

WWE Saturday Night’s Main Event में जॉन सीना अपने करियर का अंतिम मैच लड़ने वाले हैं. SmackDown के एपिसोड में उनका आखिरी विरोधी भी तय हो गया है. जानिए किसके साथ होगी टक्कर.

जॉन सीना का अंतिम विरोधी हुआ तय

John Cena Final Opponent: 13 दिसंबर को होने वाला WWE Saturday Night’s Main Event बहुत खास होने वाला है. वहां पर जॉन सीना अपने करियर का आखिरी मैच लड़ेंगे. सीना का अंतिम विरोधी चुनने के लिए 16 रेसलर्स के बीच द लास्ट टाइम इज नाउ टूर्नामेंट रखा गया था. इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच SmackDown के लेटेस्ट एपिसोड में हुआ. गुंथर और एलए नाइट के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली. अंत में पहले से प्रबल दावेदार माने जा रहे गुंथर ने धमाकेदार जीत हासिल की. अब यह क्लियर हो गया है कि WWE में सीना के अंतिम विरोधी गुंथर होंगे. द रिंग जनरल को सीना को रिटायर करने का मौका मिलेगा. यह उनके करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि होगी.

WWE SmackDown में हुआ शानदार मुकाबला

इस हफ्ते Raw के एपिसोड में पहले सेमीफाइनल मैच में एलए नाइट ने जे उसो को हराया था. वहीं दूसरे सेमीफाइनल मैच में गुंथर ने सोलो सिकोआ को मात दी थी. SmackDown में नाइट और गुंथर के बीच शानदार फाइनल मैच हुआ. इस मुकाबले को ज्यादा समय भी दिया गया था. दोनों ने जीत के लिए अपनी सारी हदें पार कीं. गुंथर के तगड़े मूव्स का जवाब नाइट ने बहुत ही अच्छे अंदाज में दिया.

---विज्ञापन---

नाइट और गुंथर ने कई बार एक-दूसरे को कवर भी किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. द रिंग जनरल ने बीच-बीच में मेगास्टार की छाती पर चॉप्स लगाकर उनकी हालत खराब की. मुकाबले के अंत में नाइट थक गए थे. इसका फायदा गुंथर ने उठाया. उन्होंने नाइट को स्प्लैश, क्लोथलाइन और पावरबॉम्ब लगाकर धराशाई किया. गुंथर ने स्लीपर होल्ड लॉक में भी नाइट को जकड़ लिया. नाइट ने इससे बाहर आने की बहुत कोशिश की. गुंथर ने बार-बार उनकी गर्दन पर मारकर उन्हें स्लीपर होल्ड लॉक लगाया. अंत में गुंथर के लॉक को ज्यादा सहन नाइट नहीं कर पाए और उन्होंने टैपआउट कर लिया. इस तरह नाइट को हार का सामना करना पड़ा.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-WWE Saturday Night’s Main Event का संभावित मैच कार्ड: जानिए John Cena का मैच किसके साथ होगा?

गुंथर ने गोल्डबर्ग को भी किया था रिटायर

गुंथर का मेन रोस्टर का सफर अभी तक बहुत ही अच्छा रहा. उनकी बुकिंग भी शानदार अंदाज में की गई है. बतौर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन उन्होंने जबरदस्त काम किया. इस साल जुलाई में हुए Saturday Night’s Main Event में गुंथर ने गोल्डबर्ग को भी रिटायर किया था. गोल्डबर्ग ने अपना आखिरी मैच द रिंग जनरल के खिलाफ लड़ा. वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए हुए इस मुकाबले में गोल्डबर्ग को हार का सामना करना पड़ा था. अब देखना होगा कि जॉन सीना को गुंथर हरा पाएंगे या नहीं.

ये भी पढ़ें:-WWE SmackDown Results, 5 दिसंबर, 2025: John Cena को मिला अंतिम विरोधी, Cody Rhodes ने मचाया गदर


Topics:

---विज्ञापन---