John Cena Reveals Why Smiled Retirement Match: जॉन सीना ने WWE Saturday Night's Main Event में गुंथर के खिलाफ अपने करियर का आखिरी मैच लड़ा. इस मुकाबले में गुंथर ने उन्हें हराया और उनके रेसलिंग करियर का अंत कर दिया. जॉन सीना 23 साल बाद WWE से रिटायर हो गए. जॉन ने जब मैच में टैपआउट किया, तो वो मुस्कुरा रहे थे. फैंस ने ये चीज नोटिस की और इसके पीछे अलग-अलग तरह के कारण देने लगे. अब जॉन सीना ने खुद बताया कि वो हार के बावजूद स्माइल क्यों कर रहे थे.
WWE दिग्गज जॉन सीना ने बड़े राज से उठाया पर्दा
जॉन सीना ने कोडी रोड्स के शो में रिटायरमेंट मैच के अंत में मुस्कुराने को लेकर बात की. उन्होंने बताया कि जिस तरह से कोई व्यक्ति अपने जीवन की अंतिम सांसे लेते हुए अपने करीबियों को गुडबाय करता है. कुछ ऐसा ही जॉन सीना ने अपने WWE करियर के साथ किया. उन्होंने कहा, 'हम दर्शकों के साथ यही बातचीत करते हैं. जैसे ही मैं रिंग में अपनी आखिरी सांस ले रहा था, मैंने सोचा कि जब कोई व्यक्ति गुजर रहा होता है, तो वो संघर्ष करता है. वो व्यक्ति सिर्फ इतना ही समय निकाल पाता है, जितने में वो अपने जीवन में मायने रखने वाले हर एक व्यक्ति को गुडबाय कह सके.'
---विज्ञापन---
उन्होंने आगे कहा, 'मैं हर एक व्यक्ति से जुड़ा हूं, जिनसे मुझे प्यार है. मुझे अच्छा महसूस होता है. मुझे लगता है कि आखिरी सांस लेने का समय आ गया है. आप हमेशा सुनते हैं कि व्यक्ति ने शांति से अपना जीवन खत्म किया. मुझे रिंग में कुछ ऐसा ही लगा. रेसलिंग में मेरा सफर खत्म हो गया. मैंने मुस्कुराहट के साथ इसका सामना किया और ये जानकर अच्छा लगा कि चीजें आगे बढ़ रही हैं.'
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- क्या WWE से रिटायरमेंट लेने वाला है Roman Reigns का कट्टर दुश्मन? किया चौंकाने वाला ‘ऐलान’
जॉन सीना रिटायरमेंट के बाद हुए भावुक
WWE से रिटायरमेंट के बाद जॉन सीना को ट्रिपल एच ने शानदार तरीके से गुडबाय किया. सभी सुपरस्टार्स रिंग के किनारे आए और उन्होंने फैंस के साथ मिलकर जॉन सीना के लिए तालियां बजाई. इसी बीच सीएम पंक ने अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप और कोडी रोड्स ने अपनी WWE चैंपियनशिप जॉन सीना को दे दी. उन्होंने दोनों टाइटल के साथ सेलिब्रेट किया और फिर ट्रिपल एच ने उन्हें एक स्पेशल वीडियो पैकेज दिखाया, जिसे देख वो भावुक हो गए. इसके बाद सीना बैकस्टेज चले गए और उनके रेसलिंग करियर का अंत हुआ.
ये भी पढ़ें:- WWE Year Ender 2025: इन खतरनाक मुकाबलों का रहा बोलबाला, देखें टॉप-10 लिस्ट