TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

WWE में John Cena की एक्स गर्लफ्रेंड के मैच का हुआ ऐलान, 18 साल छोटी रेसलर से होगी पहली बार टक्कर

WWE में हॉल ऑफ फेमर निकी बैला का बहुत बड़ा नाम है. इस साल की शुरुआत में उन्होंने WWE में वापसी की थी. फैंस के बीच निकी हमेशा चर्चा में रही हैं. Raw में इस समय वह काम कर रही हैं. रेड ब्रांड के अगले हफ्ते के एपिसोड में वह मैच लड़ने वाली हैं. उन्होंने खुद इस बारे में जानकारी दी है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.

WWE

Nikki Bella: WWE रिंग में जॉन सीना की एक्स गर्लफ्रेंड भी इस साल काफी एक्टिव रही हैं. कुछ बड़े मैचों का हिस्सा भी वह रहीं. हालांकि, बीच-बीच में वह टीवी से गायब भी रही हैं. पिछले महीने वह एक मुकाबला Raw में हार गई थीं. 13 अक्टूबर को Raw में बैला की वापसी हुई. रॉक्सन परेज और राकेल रॉड्रिगेज ने विमेंस वर्ल्ड चैंपियन स्टेफनी वकेर पर हमला किया. वकेर को बचाने के लिए बैला रिंग में आईँ. अब बैला के मैच का ऐलान भी हो गया है. एक बार फिर इन-रिंग एक्शन में वह दिखेंगी.

WWE Raw में किसके साथ होगा निकी बैला का सामना?

आगामी WWE Raw का एपिसोड एनाहिम, कैलिफोर्निया के होंडा सेंटर से लाइव आएगा. निकी बैला ने इंस्टाग्राम पर बताया कि उनका सामना वहां पर रॉक्सन परेज के साथ होगा. आपको बता दें परेज और बैला की उम्र में 18 साल का फर्क है. बैला ने अपनी पोस्ट के जरिए परेज की काफी तारीफ की. उन्होंने कहा,”एक सपने देखने वाली फैन से लेकर मेरे सामने खड़ी एक प्रतियोगी तक. बस यही सब है. मैं उनकी जर्नी का काफी सम्मान करती हूं. हालांकि, पिछले हफ्ते उन्होंने स्टेफनी वकेर के साथ जो किया उसका मैं कतई सम्मान नहीं करती हूं. इस वजह से आगामी Raw में मैं रॉक्सन परेज को याद दिला रहूीं कि मैं अपने गेम के टॉप पर क्यों वापस आ रही हूं”.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-WWE के 3 मौजूदा चैंपियन जो 2025 खत्म होने से पहले अपना टाइटल हार सकते हैं

---विज्ञापन---

निकी बैला को ओस्का के खिलाफ मिली थी हार

पिछले महीने Raw में निकी बैला को 10 साल में पहली बार हार का सामना करना पड़ा है. इतना ही नहीं उन्होंने टैपआउट के जरिए मैच गंवाया. ओस्का ने बैला के ऊपर बड़ी जीत हासिल की. आपको बता दें Raw में इससे पहले बैला को 14 सितंबर 2015 को अंतिम हार का सामना शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ करना पड़ा था. हार के बाद निकी काफी निराश नज़र आई थीं. अब देखना होगा कि वह अगले हफ्ते रॉक्सन परेज के खिलाफ जीत पाएंगी या नहीं.

ये भी पढ़ें:-WWE में Roman Reigns के भाई का चलते रहेगा कारवां, बैकस्टेज रिएक्शन को लेकर सामने आई खुशखबरी


Topics:

---विज्ञापन---