Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

WWE में John Cena की एक्स गर्लफ्रेंड निकली धोखेबाज, मौजूदा चैंपियन के ऊपर टाइटल से हमला कर बनी विलेन

WWE Raw के एपिसोड में स्टेफनी वकेर ने राकेल रॉड्रिगेज के खिलाफ विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप डिफेंड की. मुकाबले में वकेर ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए टाइटल रिटेन किया. हालांकि, बाद में निकी बैला ने उनके ऊपर टर्न लेकर सभी को हैरानी में डाल दिया. आइए आपको बताते हैं कि बैला ने किस अंदाज में बड़ा कदम उठाया.

WWE

Nikki Bella: WWE Raw के एपिसोड इस हफ्ते बहुत मजेदार चीजें देखने को मिलीं. जॉन सीना ने अपने करियर में पहली बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन सभी को खुश किया लेकिन उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड निकी बैला का नया कैरेक्टर सामने आ गया. बैला ने इस बार विमेंस वर्ल्ड चैंपियन स्टेफनी वकेर को धोखा देकर उनके ऊपर हील टर्न लिया. शायद ही इसके बारे में किसी ने सोचा होगा.

WWE Raw में हुआ तगड़ा मैच

पिछले कुछ हफ्तों से जजमेंट डे की राकेल रॉड्रिगेज और रॉक्सन परेज की राइवलरी निकी बैलार और स्टेफनी वकेर से चल रही है. स्टेफनी के खिलाफ हार के बाद परेज ने निकी के खिलाफ चौंकाने वाली जीत दर्ज की. पिछले हफ्ते टैग टीम मैच में वकेर और बैला को हार का सामना करना पड़ा था. Raw के लेटेस्ट एपिसोड में वकेर ने अपनी विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप रॉड्रिगेज के खिलाफ डिफेंड की.

---विज्ञापन---

वकेर और रॉड्रिगेज के बीच तगड़ा मैच हुआ. दोनों ने एक-दूसरे को हराने की पूरी कोशिश की. मैच में परेज ने भी दखलअंदाजी की लेकिन उन्हें निकी ने बाहर कर दिया. मुकाबले के अंत में वकेर ने जबरदस्त खेल दिखाया और अपने टाइटल को रिटेन किया. इसके बाद परेज ने उनके ऊपर हमला किया. हालांकि, निकी और वकेर अव्वल रहे. परेज और राकेल रिंग के बाहर थे. वहीं रिंग में स्टेफनी जश्न मना रही थीं. जैसे ही वह पीछे मुड़ी तो उनके ऊपर टाइटल से निकी ने हमला कर दिया. इसके बाद निकी ने टाइटल को उठाकर अपने कंधे पर लटकाया और फिर स्टेफनी के ऊपर रख कर वहां से चली गईं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-WWE Raw रिजल्ट्स, 10 नवंबर, 2025: John Cena बने ग्रैंड स्लैम चैंपियन, फेमस स्टार्स की बादशाहत खत्म, CM Punk को मिला नया साथी

WWE Survivor Series 2025 में हो सकता है बड़ा मैच

Survivor Series 2025 का आयोजन 29 नवंबर को होने वाला है. फैंस इसे लेकर काफी उत्साहित हैं. वहां पर मेंस और विमेंस वॉरगेम्स मैच के अलावा भी मुकाबले होंगे. निकी बैला ने अब साफ कर दिया है कि वह विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए जाएंगी. Survivor Series 2025 में अब स्टेफनी वकेर उनके खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड कर सकती हैं. इस मैच की सभी संभावनाएं बन चुकी हैं. अगले हफ्ते मुकाबले का ऑफिशियल ऐलान किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें:-WWE को चीटिंग से मिले 2 नए चैंपियन, फेमस स्टार्स को Survivor Series 2025 से पहले लगा बड़ा झटका


Topics:

---विज्ञापन---