John Cena: WWE Saturday Night's Main Event के आयोजन में अब बस कुछ ही घंटे बचे हैं. जॉन सीना वहां पर अपने करियर का आखिरी मैच लड़ने वाले हैं. गुंथर के साथ उनका मैच बुक किया गया है. बहुत जल्द सीना के 23 साल के ऐतिहासिक करियर का अंत हो जाएगा. खैर पिछले कुछ दिनों से खबरें सामने आ रही थीं कि सीना का मैच Saturday Night's Main Event की शुरुआत में होगा. इस वजह से फैंस थोड़ा गुस्से में आ गए थे लेकिन अब सीना ने एक खुशखबरी देकर सभी को उत्साहित कर दिया है.
WWE दिग्गज जॉन सीना ने क्या कहा?
Saturday Night’s Main Event का प्रसारण वॉशिंगटन, डीसी से होने वाला है. कंपनी ने चार बड़े मुकाबले शो के लिए रखे हुए हैं. गुंथर ने हाल ही में द लास्ट टाइम इज नाउ टूर्नामेंट का फाइनल जीतकर सीना को रिटायर करने का सौभाग्य प्राप्त किया. कुछ खबरों के अनुसार सीना और गुंथर का मैच पहले हो सकता है. WWE की तरफ से अभी तक कोई कंफर्म जानकारी सामने नहीं आई है.
---विज्ञापन---
अपने आखिरी मैच से पहले Pat McAfee शो में जॉन सीना नज़र आए. वहां पर उन्होंने कंफर्म किया कि Saturday Night’s Main Event में उनका मैच अंत में होगा. सीना ने कहा,”ये तो पिज्जागेट है. मैं जिमी किमेल के शो में गया था. मैंने वहां पर कहा था कि मैं शो छोड़ रहा हूं. मैंने कहा कि मैं आमतौर पर जल्दी सो जाता हूं, लेकिन इस शो के लिए मुझे देर तर जागना पड़ेगा. लगता है कि लोगों ने मेरी बात का मतलब नहीं समझा. हम आखिरी नंबर पर हैं. मुझे नहीं पता कि ये अफवाह कैसे शुरू हुई. कुछ लोग जानबूझकर बवाल खड़ा कर देते हैं और लोगों को बात करने पर मजबूर कर देते हैं. इस चीज को समझना बहुत मुश्किल है.”
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-3 बड़ी चीजें जो WWE में John Cena के रिटायरमेंट मैच को धमाकेदार बना सकती है
रिटायरमेंट से पहले भावुक हुए जॉन सीना
जॉन सीना को इस समय हर तरफ से प्रशंसा मिल रही है. हाल ही में WWE ने एक खास वीडियो पोस्ट किया, जिसमें रोस्टर के टॉप स्टार्स ने खास अंदाज में सीना को ट्रिब्यूट दिया. हैरान करने वाली बात है कि वीडियो में ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस भी शामिल थे. इस वीडियो को देखने के बाद सीना भी भावुक हो गए. उन्होंने संदेश देते हुए सभी को धन्यवाद कहा. सीना ने कहा कि वो ये का कभी भी अकेले नहीं कर सकते थे.
ये भी पढ़ें:-WWE SmackDown Results, 12 दिसंबर, 2025: Cody Rhodes को मिली धमकी, दिग्गज की चौंकाने वाली हार