Roman Reigns: WWE में पिछले कुछ सालों से जे उसो अच्छा काम कर रहे हैं. उन्होंने खुद को सिंगल स्टार के रूप में स्थापित कर लिया है. बतौर बेबीफेस उन्हें फैंस का जबरदस्त समर्थन मिलता है. पिछले कुछ हफ्तों से उनका एक्शन देखकर लग रहा है कि वह बहुत जल्द हील टर्न ले सकते हैं. अपने भाई जिमी उसो और एलए नाइट के साथ उनका तनाव बढ़ता ही जा रहा है. अब एक रियल लाइफ ब्लडलाइन मेंबर ने बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि जे शायद अब रोमन रेंस में बदल रहे हैं. इसका मतलब साफ है कि वह बहुत जल्द विलेन बन सकते हैं.
WWE स्टार जिमी उसो का बड़ा बयान
हाल ही में हुए Wrestlepalooza में जे उसो और जिमी उसो को ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. पिछले कुछ हफ्तों से जिमी भी लगातार कह रहे हैं कि जे अब रोमन रेंस में बदल रहे हैं. जिमी ने एक बार फिर इस बात का दावा किया है. शायद इस बात से जे खुश नहीं होंगे.
---विज्ञापन---
RAW Recap में बात करते हुए जिमी उसो ने कहा कि जे उसो अब रोमन रेंस की तरह बन रहे हैं. जिमी के अनुसार,”साफतौर पर भाई एकमत नहीं हैं. मुझे लगा था कि वापस आने के बाद से हम एकमत हो जाएंगे लेकिन आप देख रहे हैं कि यह कैसे हो रहा है. मैं इस चीज को समझने की कोशिश कर रहा हूं. वह रोमन रेंस की तरह व्यवहार कर रहे हैं. हम तीनों साथ पले-बढ़े हैं. हम बड़े भाई की हर बात को दिल से मानते हैं. मुझे लगता है कि मेरा भाई बिल्कुल वैसा ही बनने की कोशिश कर रहा है. वह हम सब से आगे निकलना चाता है. वह अपनी धुन में खोया हुआ है".
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-36 साल के पूर्व WWE स्टार ने अचानक टाइटल छोड़कर संन्यास का किया ऐलान, करियर का हुआ दुखद अंत
रोमन रेंस की कब होगी WWE में वापसी?
Clash in Paris 2025 में रोमन रेंस ने ब्रॉन्सन रीड को हराया था. इसके बाद ब्रॉन ब्रेकर ने आकर दो स्पीयर रोमन को लगाए. रीड ने भी फायदा उठाया और रोमन को तीन सुनामी मूव लगाए. रेंस को तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया. तब से रेंस टीवी पर नज़र नहीं आए हैं. हाल ही में ट्रिपल एच ने अगले महीने 11 अक्टूबर को होने वाले Crown Jewel इवेंट का पोस्टर जारी किया, जिसमें रेंस भी दिखाई दे रहे हैं. इससे उम्मीद लगाई जा रही है कि बहुत जल्द रेंस की रिंग में एंट्री होने वाली है.
ये भी पढ़ें:-480 दिन बाद 28 साल के WWE रेसलर ने खोला जीत का खाता, मौजूदा चैंपियन के साथ दुश्मनों को किया चारों खाने चित