Jade Cargill: WWE Saturday Night’s Main Event इस बार बहुत जबरदस्त रहा. हालांकि, टिफनी स्ट्रेटन के लिए यह शो ठीक नहीं था. WWE में 302 दिन बाद उनकी बादशाहत खत्म हो गई है. पूर्व AEW स्टार जेड कार्गिल ने उनके ऐतिहासिक टाइटल रन का अंत किया है. टिफनी को उन्होंने बड़ा झटका दिया. कार्गिल ने पिछले हफ्ते टिफनी के खिलाफ हील टर्न लिया था. इसके बाद दोनों के बीच मैच का ऑफिशियल ऐलान किया गया था. कंपनी ने इस बार जेड को तगड़ा पुश देकर उनके ऊपर भरोसा जताया है.
WWE Saturday Night’s Main Event में हुआ तगड़ा मुकाबला
टिफनी स्ट्रेटन और जेड कार्गिल के बीच अच्छा मैच हुआ. टिफनी घुटने की इंजरी से थोड़ा परेशान नज़र आईं. इस वजह से ज्यादातर मुकाबले में कार्गिल ने ही डॉमिनेट किया. टिफनी ने मैच जीतने का पूरा प्रयास किया लेकिन मुकाबला एकतरफा ही रहा. कार्गिल ने इस बार जबरदस्त आक्रामक रूख अपनाया. घुटने में चोट के कारण टिफनी ज्यादा प्रभाव नहीं डाल पाईं. यहां तक कि उन्हें मूनसॉल्ट लगाने में भी कई बार दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इसका पूरा फायदा कार्गिल ने उठाया.
---विज्ञापन---
जेड कार्गिल ने टिफनी की कई बार पावरबॉम्ब लगाकर हालत खराब की. रिंग के बाहर भी स्टील स्टेप्स पर उन्होंने टिफनी को पटका. मुकाबले के अंत में कार्गिल ने टिफनी को अपना जेडेड मूव लगाया और पिन करते हुए विमेंस चैंपियनशिप हासिल कर ली. चैंपियन बनने के बाद कार्गिल काफी खुश नज़र आईं. उन्होंने अपने WWE करियर में पहली बार विमेंस चैंपियन बनकर इतिहास रच दिया है.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-WWE से इतने महीने के लिए बाहर Seth Rollins, 2026 के 2 सबसे बड़े इवेंट्स से भी हुई छुट्टी!
टिफनी स्ट्रेटन ने कब जीती थी चैंपियनशिप?
टिफनी स्ट्रेटन ने इस साल की शुरुआत में नाया जैक्स के ऊपर विमेंस मनी इन द बैंक ब्रीफकेस कैश-इन कर विमेंस चैंपियनशिप हासिल की थी. इसके बाद से उनका टाइटल रन बहुत ही बढ़िया रहा. इस दौरान उन्होंने कुछ बड़े स्टार्स को मात दी. रेसलमेनिया 41 में उन्होंने शार्लेट फ्लेयर को हराकर टाइटल रिटेन किया. हालांकि, इस बार वह जेड कार्गिल को हराने में नाकाम रही. अब देखना होगा कि कार्गिल का टाइटल रन कैसा रहता है.
ये भी पढ़ें:-WWE Saturday Night’s Main Event से पहले 38 साल के दिग्गज ने किया रिटायरमेंट का ऐलान, धमाकेदार करियर का हुआ अंत