John Cena: WWE Saturday Night's Main Event में जॉन सीना अपने करियर का आखिरी मुकाबला लड़ने वाला है. उन्हें विदाई देने के लिए WWE ने स्टेज सेट कर दिया है. सीना की भारत में भी जबरदस्त फैन-फॉलोइंग है. सीना की रिंग में धांसू एंट्री और म्यूजिक हर किसी को पसंद आता है. जब भी किसी को उनका म्यूजिक सुनाई देता है, तो वो खुद ही सीना के स्टाइल में आ जाता है. खैर इंस्टाग्राम पर अब वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक दूल्हे ने 17 बार के वर्ल्ड चैंपियन के मशहूर अंदाज में स्टेज पर एंट्री की.
WWE दिग्गज जॉन सीना का जबरदस्त क्रेज
जॉन सीना का भारत में जबरदस्त क्रेज है. एक दूल्हे ने अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए सीना की एंट्री स्टाइल को अपनाया. दूल्हे ने पहले रिश्तेदारों और दोस्तों को लाइन में खड़ा किया और इसके बाद सभी को सीना की तरह सैल्यूट किया. रिश्तेदारों और दोस्तों ने भी सीना के अंदाज में यू कांट सी मी एक्शन की नकल की. दूल्हे ने सभी से हाथ मिलाया. सीना अक्सर रिंग में जाने से पहले ऐसा फैंस के साथ करते हैं. दूल्हे ने तगड़े जोश के साथ स्टेज पर कदम रखा और सीना की तरह दोनों बाहें ऊपर उठाकर सभी का अभिवादन स्वीकार किया. पिछले 23 साल से सीना इसी खास अंदाज में रिंग में कदम रखते आए हैं. आप इस वायरल वीडियो को नीचे देख सकते हैं.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-WWE को मिला ‘दूसरा’ Roman Reigns, 28 साल का फेमस रेसलर लेगा ट्राइबल चीफ की जगह!
---विज्ञापन---
जॉन सीना का आखिरी मैच किसके साथ होगा?
WWE में जॉन सीना का आखिरी विरोधी चुनने के लिए 16 रेसलर्स के बीच द लास्ट टाइम इज नाउ टूर्नामेंट रखा गया था. इसमें Raw, SmackDown और NXT स्टार्स ने हिस्सा लिया था. टूर्नामेंट के फाइनल में गुंथर और एलए नाइट के बीच टक्कर हुई थी. गुंथर ने नाइट को हराकर सीना को रिटायर करने का सौभाग्य प्राप्त किया. गुंंथर ने इससे पहले जुलाई 2025 में गोल्डबर्ग को भी रिटायर किया था. द रिंग जनरल कह चुके हैं कि वो सीना को टैपआउट करने पर मजबूर कर देंगे. अब देखना होगा कि दोनों के बीच मुकाबला कितना तगड़ा होता है.
ये भी पढ़ें:-रिटायरमेंट से पहले भावुक हए John Cena, WWE स्टार्स को दिया दिल छू लेने वाला संदेश