Veer Mahan: WWE में वीर महान ने कुछ साल तक शानदार काम किया. अप्रैल, 2024 में कंपनी ने वीर को रिलीज कर दिया था. WWE से सफर खत्म होने के बाद वीर प्रेमानंद महाराज के दरबार में उपस्थिति दर्ज कराई. वो काफी समय से महाराज जी की सेवा कर रहे हैं. महान अब सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं रहते है. वो भगवान की भक्ति में पूरी तरह लीन हो चुके हैं. खैर इस बार वीर ने इंस्टाग्राम पर एक शानदार फोटो अपलोड की है, जिस देखकर उनके फैंस भी खुश हो जाएंगे.
पूर्व WWE स्टार ने अपलोड की खास तस्वीर
वीर महान अब जो भी फोटो या वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं, वो तुरंत ही वायरल हो जाती हैं. कुछ समय पहले उनका एक वीडियो सामने आया था, जिमसें वीर के साथ प्रेमानंद महाराज बुलेट बाइक पर नजर आए थे. दरअसल प्रेमानंद जी यमुना नदी के दर्शन करके वापस जा रहे थे. वीर ने इस बार भी प्रेमानंद जी के साथ एक खूबसूरत तस्वीर अपलोड की है. वीर काफी खुश दिख रहे हैं. माथे पर चंदन और चेहरे पर भभूत के साथ महान की तस्वीर ने सभी का दिल जीत लिया है. उनके साथ फोटो लेते हुए प्रेमानंद जी भी काफी खुश लग रहे हैं. फैंस ने भी दोनों को लेकर शानदार कमेंट किए हैं.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-WWE SmackDown में Cody Rhodes के 3 Stages of Hell मैच में मचेगा गदर! ये 4 स्टार्स कर सकते हैं दखलअंदाजी
---विज्ञापन---
WWE में कैसा रहा वीर महान का करियर?
वीर महान का असली नाम रिंकू सिंह राजपूत है. वीर ने पहले बेसबॉल में हाथ आजमाया था. इसके बाद उन्होंने रेसलिंग में कदम रखा. वीर ने कुछ फिल्मों में भी काम किया है. जनवरी 2018 में उन्होंने WWE के साथ डील साइन की थी. उन्होंने इसके बाद सौरव गुर्जर के साथ टैग टीम में काम किया. मई 2021 में महान ने मेन रोस्टर में डेब्यू किया था. 2022 में कुछ महीनों के लिए महान का सिंगल्स रन भी रहा. रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक मिस्टीरियो के साथ उनकी राइवलरी रही. कंपनी ने वीर के सिंगल्स रन की बुकिंग कुछ खास नहीं की. उन्हें फिर से NXT में डाल दिया गया था. वीर ने गुर्जर और जिंदर महल के साथ काम किया. खैर अब वीर के रेसलिंग करियर का अंत हो गया है.
ये भी पढ़ें:-‘नौकरी पाकर अच्छा लग रहा है’, फेमस यूट्यूबर और Roman Reigns के कट्टर दुश्मन ने WWE के साथ साइन किया नया कॉन्ट्रैक्ट