Former WWE Star: WWE की दुनिया में इस समय बहुत कुछ चल रहा है. इसके बाहर की दुनिया पर भी सभी की नजरें टिकी है. इस बीच पूर्व WWE स्टार फैंडेंगो ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. उन्होंने बताया कि वह 2026 में इन-रिंग एक्शन से संन्यास ले लेंगे. फैंडेंगो अभी 42 साल के हैं और अचानक रिटायरमेंट का ऐलान करने का निर्णय बहुत लोगों को समझ नहीं आया होगा. उनके फैंस तो जरूर इस बात से नाराज हुए होंगे.
पूर्व WWE सुपरस्टार ने उठाया बड़ा कदम
फैंडेंगो को 2021 में WWE से रिलीज कर दिया गया था. उन्होंने टायलर ब्रीज के साथ NXT में वापसी की थी. दोनों ने एक बार NXT टैग टीम चैंपियनशिप पर भी कब्जा जमाया. WWE से रिलीज होने के बाद फैंडेंगो ने जेडीसी नाम से TNA में काम किया. वहां पर वह सिस्टम स्टेबल के मेंबर रहे. फैंडेंगो का रेसलिंग करियर बढ़िया रहा है. ऐसा लगता है कि अब उनके पास सिर्फ दो ही महीने हैं. TNA इम्पैक्ट के लेटेस्ट शो में पूर्व WWE स्टार ने ऐलान किया कि वह TNA के जेनेसिस पीपीवी के बाद इन-रिंग एक्शन से संन्यास ले लेंगे. यह पीपीवी जनवरी, 2026 में डैलस में होने वाला है. फैंडेंगो ने फुल सेल यूनिवर्सिटी में अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया. यह कई सालों तक WWE NXT का घर रहा था.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-‘दबाव डाला’- 49 साल की महिला WWE रेसलर ने आरोप लगाकर खोला चिट्ठा, फिर फंस गए Vince McMahon!
---विज्ञापन---
WWE में चल रही हैं Survivor Series 2025 की तैयारियां
Survivor Series 2025 का आयोजन 29 नवंबर को होने वाला है. फैंस इसे लेकर काफी उत्साहित हैं. इस इवेंट में होने वाले मेंस और विमेंस वॉरगेम्स मैचों पर सभी की नजरें रहती हैं. इस बार भी कड़े मुकाबले होने वाले हैं. मेंस वॉरगेम्स मैच में सीएम पंक की टीम की टक्कर द विज़न ग्रुप से होने वाली है. पंक के साथ अभी कोडी रोड्स और जे उसो हैं. वहीं द विज़न ग्रुप में ब्रॉन्सन रीड, ब्रॉन ब्रेकर और लोगन पॉल हैं. पंक की टीम में बहुत जल्द रोमन रेंस और जिमी उसो शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा विज़न ग्रुप को ब्रॉक लैसनर और ड्रू मैकइंटायर ज्वाइन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें:-‘John Cena भारत गए तो वहां बहुत शोर था’- इंजर्ड Seth Rollins का WWE दिग्गज के लिए उमड़ा प्यार