TrendingNew YearPollutionimd weather forecast

---विज्ञापन---

‘खुद को बड़ा समझते हैं’, पूर्व WWE स्टार Ronda Rousey ने Roman Reigns सहित टॉप रेसलर्स के खिलाफ उगला जहर

WWE से रोंडा राउजी साल 2023 में चली गई थी. इसके बाद से उन्होंने कई मौकों पर कंपनी के ऊपर निशाना साधा है. इस बार उन्होंने रोमन रेंस सहित WWE के टॉप स्टार्स पर बातों ही बातों में तंज कसा है. जानिए उन्होंने क्या कहा.

पूर्व WWE स्टार का चौंकाने वाला बयान

Ronda Rousey: रोंडा राउजी का UFC और WWE में बहुत बड़ा नाम है. कई बार चैंपियन वो रह चुकी हैं. 2023 में राउजी ने WWE छोड़ दिया था. इसके बाद से कंपनी के ऊपर लगातार वो आरोप लगा रही हैं. WWE की क्रिएटिव टीम और शेड्यूल को लेकर हमेशा उनकी शिकायत रही है. इस वजह से ही उन्होंने कंपनी छोड़ने का फैसला भी किया था. वैसे WWE ने हमेशा उन्हें बड़ी स्टोरीलाइन में ही रखा. राउजी ने एक बार फिर जहर उगला है. इस बार तो उन्होंने रोस्टर में काम कर रहे सभी स्टार्स पर निशाना साधा है.

रोंडा राउजी का बड़ा बयान

हाल ही में रोंडा राउजी ने कॉमेडियन बर्ट क्रेइशर के Bertcast 700वें एपिसोड में उपस्थिति दर्ज कराई. वहां पर उनसे पूछा गया कि जब वो कंपनी में थीं तो मेंस चैंपियन कौन थे. चौंकाने वाली बात थी कि राउजी को कोई नाम ही याद नहीं आया. उनके रन के दौरान रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस चैंपियन थे. राउजी ने इन दोनों स्टार्स को आड़े हाथ लेकर पूरे रोस्टर पर तंज कसा. रोंडा राउजी ने कहा,”आपको इसे याद ना कर पाना और भी ज्यादा मजेदार बनाता है. मुझे लगता है कि WWE में बहुत से लोग खुद को असलियत से कहीं ज्यादा बड़ा स्टार समझते हैं”. राउजी ने यहां पर रोमन रेंस जैसे स्टार्स का सीधा नाम नहीं लिया है, लेकिन उन्होंने ट्राइबल चीफ की तरफ ही इशारा किया है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-‘तानाशाह’, पूर्व WWE चैंपियन Becky Lynch की बदतमीजी जारी, फेमस मैनेजर पर आरोप लगाकर बिगाड़ा माहौल!

---विज्ञापन---

क्या WWE में रोंंडा राउजी की होगी वापसी?

कई फैंस को लगता है कि WWE में रोंडा राउजी की वापसी हो सकती है, लेकिन ऐसा नहीं होने वाला है. राउजी ने खुद कह दिया है कि वो रेसलिंग में वापस नहीं आने वाली हैं. कुछ महीने पहले Bertcast पॉडकास्ट पर राउजी गेस्ट बनकर आई थीं. वहां पर उनसे WWE में आने को लेकर सवाल पूछा गया था. राउजी ने कहा,"शायद अब मैं वापसी नहीं करूंगी. मैं इस अनुभव के लिए सभी की आभारी हूं लेकिन यह अब मेरा सर्कस नहीं है.”

ये भी पढ़ें:-2026 के पहले WWE SmackDown में क्या-क्या होगा? एंबुलेंस मैच में फेमस स्टार्स मचाएंगे तबाही


Topics:

---विज्ञापन---