TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Roman Reigns के लिए दीवानगी, WWE फैन ने Crown Jewel के टूटे टेबल को इतने लाख में खरीद कर चौंकाया

WWE Crown Jewel 2025 में रोमन रेंस और ब्रॉन्सन रीड के बीच ऑस्ट्रेलियन स्ट्रीट फाइट मैच हुआ था. इस मैच में काफी बवाल मचा. जे उसो ने रेंस को गलती से टेबल पर स्पीयर लगा दिया. इसका फायदा रीड को मिला और उन्होंने मैच जीत लिया. खैर अब एक फैन टूटी टेबल को अपने घर ले गया है. आइए आपको बताते हैं कि फैन ने कितने में टेबल खरीदी.

रोमन रेंस

Roman Reigns: हाल ही में पर्थ, ऑस्ट्रेलिया में WWE Crown Jewel 2025 का आयोजन हुआ था. वहां पर रोमन रेंस और ब्रॉन्सन रीड के बीच ऑस्ट्रेलियन स्ट्रीट फाइट मैच हुआ था. दोनों का मैच करीब 21 मिनट तक चला. मैच में बवाल भी मचा. ब्रॉन ब्रेकर और द उसोज़ की दखलअंदाजी भी देखने को मिली. अंत में रेंस को करारी हार का सामना करना पड़ा. खैर एक लकी फैन इस मैच का एक खास हिस्सा अपने साथ ले गया. आइए हम इसको बारे में बताते हैं.

WWE फैन को मिला खास टेबल

रोमन रेंस और ब्रॉन्सन रीड के बीच तगड़ा मैच हुआ. मुकाबला बढ़िया जा रहा था लेकिन अचानक ब्रॉन ब्रेकर ने आकर रेंस को स्पीयर लगा दिया. रीड और ब्रेकर ने मिलकर रेंस के ऊपर हमला किया. रेंस को बचाने के लिए जे उसो और जिमी उसो ने एंट्री की. जे और जिमी भी ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए. रिंग के अंदर जे ने गलती से टेबल के ऊपर रेंस को स्पीयर लगा दिया. वहां से मामला बिगड़ गया. रीड ने इसके बाद रेंस को सुनामी मूव लगाया और पिन करते हुए जीत दर्ज की.

---विज्ञापन---

मैच के बाद रोमन ने द उसोज़ को काफी कुछ सुनाया. खैर आपको बता दें कि Raw रेसलिंग कलेक्शन एक सोशल मीडिया ब्रांड है जो दुनिया भर के WWE शो में जाता है. इन्होंने RAC एरीना में कुछ मर्चेंडाइज स्टैंड की तस्वीरें शेयर कीं. इसमें साइन की हुई चैंपियनशिप बेल्ट, टूटी हुईं टेबल्स, टूटा हुआ कूड़ेदान और अन्य चीजें शामिल थीं. यह सभी चीजें अलग-अलग दामों पर बिकीं. ऑस्ट्रेलियाई स्ट्रीट फाइट में टूटी टेबल का एक हिस्सा 2500 (करीब 2 लाख) डॉलर में बिका, जिसमें जे उसो ने साइन किए थे. इस टेबल पर जे ने रेंस को स्पीयर लगाया था. वहीं दूसरा हिस्सा जिसमें रीड ने साइन किए थे वह भी 2500 डॉलर में बिका. एक फैन उसो के साइन वाले टेबल का आधा हिस्सा अपने घर ले गया जो काफी वायरल हो रहा है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-पहले दोस्तों ने दिया धोखा और अब छोड़ना पड़ेगा WWE टाइटल, Seth Rollins पर टूटा मुसीबतों का पहाड़

WWE Raw में जे उसो को मिली हार

रोमन रेंस, जे उसो और जिमी उसो के बीच चीजें सही नहीं चल रही हैं. रेंस लगातार जे को सलाह दे रहे हैं. यह चीज जिमी को पसंद नहीं आ रही है. WWE Crown Jewel 2025 में जे ने रेंस को स्पीयर लगा दिया और इसके बाद तो चीजें ज्यादा खराब हो गई हैं. Raw के लेटेस्ट एपिसोड के मेन इवेंट में जे उसो, एलए नाइट और सीएम पंक के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए नंवबर वन कंटेंडर्स मैच हुआ था. तीनों के बीच तगड़ा मैच हुआ. अंत में पंक ने जबरदस्त जीत दर्ज की.

ये भी पढ़ें:-WWE WrestleMania 42 में Roman Reigns के विरोधी के नाम का हुआ खुलासा, कट्टर दुश्मन से होगी आर-पार की जंग


Topics:

---विज्ञापन---