Drew McIntyre: WWE में इस समय पॉल हेमन का द विज़न छाया हुआ है. इस ग्रुप का मुकाबला Survivor Series 2025 में होने वाले मेंस वॉरगेम्स मैच में सीएम पंक की टीम से होने वाला है. पॉल हेमन लगातार एक से बढ़कर एक चाल चलकर अपने ग्रुप को मजबूत कर रहे हैं. अब उन्होंने ड्रू मैकइंटायर को अपने साथ शामिल कर लिया है. ब्लू ब्रांड के पिछले हफ्ते के एपिसोड में निक एल्डिस ने उन्हें सस्पेंड कर दिया था. SmackDown के लेटेस्ट एपिसोड में मैकइंटायर ने अचानक आकर बवाल मचाया. एल्डिस भी उन्हें देखकर हैरानी में आ गए थे.
WWE SmackDown के मेन इवेंट में मचा खूब बवाल
पिछले हफ्ते SmackDown में हुए कोडी रोड्स और एलिस्टर ब्लैक के मैच में आकर ड्रू मैकइंटायर ने रेफरी को क्लेमोर किक लगा दी थी. इस वजह से उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था. ब्लू ब्रांड के इस हफ्ते के मेन इवेंट में कोडी ने अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप ब्रॉन्सन रीड के खिलाफ डिफेंड की. दोनों के बीच मैच ज्यादा लंबा नहीं चला. रिंग के बाहर कोडी के ऊपर ब्रॉन ब्रेकर और लोगन पॉल ने हमला कर दिया.
---विज्ञापन---
कोडी को बचाने के लिए जे उसो और जिमी उसो ने एंट्री की. दोनों भाई ने थोड़ी देर अपने एक्शन से मेला लूटा लेकिन ड्रू मैकइंटायर ने आकर गड़बड़ कर दी. उन्होंने जिमी को टॉप रोप से गिरा दिया. ब्रेकर ने इसके बाद जे को स्पीयर मार दिया. वहीं लोगन पॉल ने जिमी को वन लकी पंच लगाया. मैकइंटायर ने कोडी को स्पीयर से धराशाई कर दिया. अंत में रीड ने रोड्स को सुनामी मूव लगाया. वॉरगेम्स मैच के लिए मैकइंटायर ने द विज़न ग्रुप ज्वाइन कर लिया है. निक एल्डिस काफी नाराज थे लेकिन पॉल हेमन ने उन्हें वॉरगेम्स एग्रीमेंट दिखाया, जिसके तहत वह किसी भी स्टार को अपने ग्रुप में शामिल कर सकते हैं.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-WWE में 5 साल बाद फेमस स्टार की घर वापसी, पहले मैच में हार से John Cena को रिटायर करने का टूटा सपना
सीएम पंक की टीम में कौन हुआ शामिल?
सीएम पंक की टीम भी अब काफी मजबूत हो गई है. इसमें पहले उनके अलावा कोडी रोड्स और जे उसो शामिल थे. कोडी ने इस हफ्ते Raw में पंक को ज्वाइन किया था. इस हफ्ते SmackDown के बैकस्टेज में कोडी, जे और जिमी उसो साथ दिखे. वहां पर जिमी ने बताया कि उन्होंने पंक से बात कर ली है और अब वह वॉरगेम्स मैच का हिस्सा हैं. उनकी यह बात सुनकर रोड्स के चेहरे पर मुस्कान आ गई.
ये भी पढ़ें:-WWE में Roman Reigns की वापसी के लिए स्टेज सेट, WarGames मैच में CM Punk की टीम को मिला चौथा सदस्य