TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

34 साल की महिला रेसलर ने John Cena को WWE में उनके अंतिम मैच के लिए ललकारा, दिया चौंकाने वाला बयान

अगले महीने WWE Saturday Night’s Main Event में जॉन सीना अपने करियर का अंतिम मैच लड़ने वाले हैं. इसे लेकर कंपनी ने अपना प्लान भी बता दिया है. सभी के दिमाग में एक ही सवाल है कि उनका अंतिम विरोधी कौन होगा. अब एक महिला सुपरस्टार ने सीना के खिलाफ मैच लड़ने की इच्छा जाहिर की है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.

WWE

John Cena:13 दिसंबर को होने वाले WWE Saturday Night’s Main Event में जॉन सीना अपने करियर का अंतिम मैच लड़ने वाले हैं. सभी इसके लिए तैयार हैं. हर किसी के दिमाग में एक ही सवाल है कि उनका अंतिम विरोधी कौन होगा. हर कोई उनके साथ मुकाबला करना चाहता है. अभी तक कुछ नाम सामने आए हैं. सीना इतने प्रसिद्ध हैं कि उनसे महिला स्टार भी लड़ना चाहती हैं. एक 34 साल की फेमस स्टार ने अब सीना को उनके अंतिम मैच के लिए ललकारा है.

जॉन सीना को लेकर आया बयान

जॉन सीना अभी तक अपने रिटायरमेंट टूर में कुछ पुराने विरोधियों का सामना कर चुके हैं, जिसमें ब्रॉक लैसनर, एजे स्टाइल्स, सीएम पंक, रैंडी ऑर्टन और आर-ट्रुथ का नाम शामिल है. सीना अब अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं. WWE में उनके पास कुछ ही तारीखें बची हुई हैं. बहुत जल्द एक युग का अंत हो जाएगा. फैंस भी उन्हें लेकर काफी भावुक हो रहे हैं.

---विज्ञापन---

आप सभी जानते हैं कि चेल्सी ग्रीन अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने सीना के साथ उनके आखिरी मैच में भिड़ने की अपनी इच्छा साफतौर पर जाहिर कर दी है. सोशल मीडिया पर एक संदेश जारी करते हुए चेल्सी ने कहा कि वह दिग्गज का सामना करना पसंद करेंगी. उन्होंने कहा,”इसे मैं अपने राष्ट्रपति पद के एजेंडे में जोड़ रही हूं. चेल्सी बनाम जॉनी बॉय”.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-WWE Saturday Night’s Main Event के बाद Raw के पहले शो में क्या-क्या होगा? जानिए पूरी डिटेल

जॉन सीना ने किया बड़ा ऐलान

जॉन सीना के WWE में अंतिम विरोधी को लेकर प्लान सामने आ गया है. हाल ही में हुए WWE Saturday Nights Main Event में एक बड़ी घोषणा की गई. कंपनी सीना के अंतिम विरोधी को चुनने के लिए 16 रेसलर्स के बीच टूर्नामेंट का आयोजित करने वाली है. इसमें किसी भी ब्रांड के स्टार्स हिस्सा ले सकते हैं. यहां तक कि कोई बाहरी रेसलर भी शामिल हो सकता है. सीना ने वीडियो पैकेज के जरिए इसका ऐलान किया था.

ये भी पढ़ें:-WWE ने John Cena के टूर्नामेंट के लिए 11 संभावित सुपरस्टार्स के नाम का किया खुलासा, पूर्व ट्राइबल चीफ को भी किया गया शामिल!


Topics:

---विज्ञापन---