Charlotte Flair: WWE SmackDown के इस हफ्ते के शो की शुरुआत में एक चौंकाने वाली चीज देखने को मिली. विमेंस वॉरगेम्स मैच में 14 बार की विमेंस वर्ल्ड चैंपियन शार्लेट फ्लेयर ने लड़ने से मना कर दिया है. एक तरह से कहा जाए तो उन्होंने अपने साथियों को धोखा दे दिया है. किसी को इसके पीछे का कारण समझ नहीं आया. फ्लेयर ने बस इतना कहा कि उन्हें रिया रिप्ली पसंद नहीं हैं. फ्लेयर के इस कदम की रेसलिंग वर्ल्ड में काफी चर्चा हो रही है. आने वाले वीकली शो अब बहुत मजेदार हो जाएंगे.
WWE SmackDown में शार्लेट फ्लेयर ने क्या कहा?
WWE SmackDown की शुरुआत में रिया रिप्ली और इयो स्काई ने एंट्री की. रिप्ली ने काबुकी वॉरियर्स पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब से उनकी नाक में चोट लगी है तब से ओस्का और कायरी सेन ने तबाही मचाई है. रिप्ली ने कहा कि दोनों स्टार्स खुद को अछूता मान रही हैं. उन्होंने नाया जैक्स और लैश लीजेंड पर भी निशाना साधा. स्काई ने भी ओस्का की टीम को धमकी दी और जोर वॉरगेम्स कहा. रिप्ली ने इसके बाद शार्लेट फ्लेयर और एलेक्सा ब्लिस को बुलाया.
---विज्ञापन---
एलेक्सा ब्लिस ने कहा कि वह रिया और इयो के साथ हैं. उन्होंने दुश्मनों द्वारा शुरू की गई लड़ाई को खत्म करने का दावा किया. एलेक्सा ने फ्लेयर इसके बारे में पूछा. फ्लेयर ने कहा कि वह इस लड़ाई में शामिल नहीं होंगी. उन्होंने कहा कि वह रिप्ली को पसंद नहीं करती हैं और ना ही उनके ऊपर भरोसा करती हैं. फ्लेयर ने कहा कि वह मानती हैं कि रिया और उनके दुश्मन एक ही हैं लेकिन इतिहास को नहीं भूल सकती हैं. इसके बाद फ्लेयर वहां से चली गईं. बाद में बैकस्टेज हील स्टार्स ने फेस स्टार्स के ऊपर हमला किया.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-WWE दिग्गज The Undertaker ने John Cena को लेकर किया धमाकेदार ऐलान, दोनों साथ में महफिल लूटने को हुए तैयार
पिछले हफ्ते हुए थी शार्लेट फ्लेयर और एलेक्सा ब्लिस की हार
SmackDown के पिछले हफ्ते के एपिसोड के मेन इवेंट में शार्लेट फ्लेयर और एलेक्सा ब्लिस ने अपनी विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप ओस्का और कायरी सेन के खिलाफ डिफेंड की थी. इनके बीच मैच तगड़ा हुआ. मुकाबले में नाया जैक्स और लैश लीजेंड ने दखलअंदाजी की. उनकी वजह से फ्लेयर और ब्लिस को अपना टाइटल गंवाना पड़ा था. मैच के बाद एलेक्सा और फ्लेयर पर हील स्टार्स ने हमला किया. दोनों को बचाने के लिए इयो स्काई और रिया रिप्ली ने एंट्री की. अंत में रिया ने वॉरगेम्स का ऐलान किया था.
ये भी पढ़ें:-WWE SmackDown के जरिए 3 बड़ी बातें जो Triple H और उनकी टीम ने इस हफ्ते इशारों-इशारों में बताई