Raw: WWE Raw के मेन इवेंट में इस हफ्ते खूब बवाल मचा. एलए नाइट और लोगन पॉल के बीच सिंगल्स मैच हुआ. मुकाबले में द विज़न ग्रुप का दबदबा देखने को मिला. नाइट को हार का सामना करना पड़ा. मैच के बाद बैकस्टेज उनकी बुरी हालत हो गई. लोगन पॉल और 150 किलो के ब्रॉन्सन रीड ने उनके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया. उनकी हालत इतनी खराब हो गई कि उन्हें स्ट्रेचर के जरिए एंबुलेंस से हॉस्पिटल ले जाया गया. मेगास्टार की दुर्दशा देखकर फैंस भी घबरा गए थे.
WWE सुपरस्टार एलए नाइट पर सुनामी का कहर
लोगन पॉल और एलए नाइट के बीच अच्छा मैच हुआ. मुकाबले में ब्रॉन्सन रीड और ब्रॉन ब्रेकर ने दखलअंदाजी की. दोनों को रेफरी ने वहां से जाने के लिए कह दिया. रेफरी का ध्यान पॉल हेमन ने भटकाया. इस दौरान रिंग के बाहर अनाउंस टेबल पर मिस्ट्री मैन ने नाइट को स्टॉम्प लगा दिया. लोगन को इसका फायदा मिला. उन्होंने नाइट को फिनिशिंग मूव लगाया और मैच जीत लिया. मुकाबले के बाद ब्रेकर ने नाइट को स्पीयर और रीड ने दो सुनामी मूव लगाए.
---विज्ञापन---
पॉल हेमन ने अपने सभी साथियों की तारीफ की. ब्रॉन ब्रेकर ने सीएम पंक को ललकारा. इस बीच नाइट को बैकस्टेज ऑफिशियल्स ले जा रहे थे. नाइट ने कहा कि वो अभी हार नहीं मानेंगे. रीड और लोगन दौड़कर बैकस्टेज गए और नाइट पर हमला करना शुरू कर दिया. सिक्योरिटी के ऊपर भी दोनों ने अटैक किया. रीड और लोगन ने नाइट को टेबल पर पटका. अंत में रीड ने नाइट को कार के ऊपर सुनामी मूव लगाया. एडम पीयर्स वहां पर अपनी टीम के साथ आए. नाइट को तुरंत ही हॉस्पिटल ले जाया गया.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-WWE Raw Results, 8 दिसंबर, 2025: John Cena को मिली धमकी, मेगास्टार पर सुनामी का कहर
क्या एलए नाइट लेंगे ब्रेक?
एलए नाइट के लिए पिछला हफ्ता भी अच्छा नहीं रहा था. SmackDown में उन्हें गुंथर के खिलाफ लास्ट टाइम इज नाउ टूर्नामेंट के फाइनल मैच में हार का सामना करना पड़ा. Raw में द विज़न ग्रुप ने नाइट का बुरा हाल कर दिया. ऐसा लगता है कि नाइट अब कुछ समय के लिए ब्रेक पर जाएंगे. टीवी से बाहर करने के लिए ही शायद उनके ऊपर खतरनाक हमला विज़न द्वारा किया हो सकता है. आने वाले कुछ दिनों में उन्हें लेकर जरूर बड़ा अपडेट दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:-WWE Raw में Survivor Series के रहस्यमयी हमलावर का आतंक, 2 बड़े स्टार्स को स्टॉम्प से किया ढेर