Brock Lesnar Return: पिछले साल WWE समरस्लैम 2025 में ब्रॉक लैसनर ने वापसी कर फैंस को बहुत बड़ा सरप्राइज दिया था. उन्होंने जॉन सीना को एफ-5 लगाया. इसके बाद उनका मैच सीना के साथ भी हुआ था. लैसनर अंतिम बार सर्वाइवर सीरीज 2025 में दिखे थे. अब उनकी वापसी का इंतजार चल रहा है. खैर लैसनर के फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आ रही है. बहुत जल्द उनकी रिंग में वापसी होने वाली है. वो अपने दुश्मनों को ढेर करने के लिए टीवी पर दिखेंगे.
WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर की वापसी पर अपडेट
Royal Rumble 2026 का आयोजन 31 जनवरी को सऊदी अरब में होने वाला है. 1988 के बाद पहली बार इस पीएलई को सऊदी के बाहर कराया जा रहा है. Wrestling Observer Newsletter के डेव मैल्टजर ने अपनी रिपोर्ट में बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि फैंस लैसनर को 2026 में सऊदी अरब में होने वाले रॉयल रंबल में रिंग में वापसी करते हुए देख सकते हैं. मैल्टजर ने ये भी बताया है कि कंपनी रेसलमेनिया 42 में लैसनर और गुंथर क बीच एक मैच की तैयारी में शायद लगी हुई है. आप सभी जानते हैं कि लैसनर और गुंथर के बीच ड्रीम मैच का इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे हैं. 2023 में इनके बीच टक्कर होने वाली थी, लेकिन कंपनी ने बाद में प्लान को रद्द कर दिया. ऐसा लगता है कि 2026 में दर्शकों को ये ड्रीम मैच देखने को मिलेगा.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-WWE चैंपियन Drew McIntyre ने पार की ‘बेशर्मी’ की सारी हदें, Cody Rhodes के दिवंगत पिता का मजाक बनाकर मचाई सनसनी!
---विज्ञापन---
WWE Survivor Series 2025 में ब्रॉक लैसनर ने मचाया था बवाल
Survivor Series 2025 में हुए मेंस वॉरगेम्स मैच का हिस्सा ब्रॉक लैसनर थे. उन्होंने द विज़न ग्रुप में रहकर बेबीफेस टीम की हालत खराब की थी. रोमन रेंस, द उसोज़, कोडी रोड्स और सीएम पंक पर उन्होंने कहर ढाया था. लैसनर ने अपने सुप्लेक्स से सभी को धराशाई किया था. विज़न ग्रुप की जीत में लैसनर का बहुत बड़ा योगदान था. लैसनर को रॉयल रंबल के लिए एडवर्टाइज किया गया है. उम्मीद के मुताबिक रंबल मैच में ही उनकी वापसी होगी. अगर वो इस मुकाबले में आ गए तो फिर बवाल मचना तय है.
ये भी पढ़ें:-नम आंखों से पूर्व WWE चैंपियन ने रेसलिंग को कहा अलविदा, अंतिम मैच में हार के साथ खत्म हुआ 27 साल का करियर