Brock Lesnar: WWE SummerSlam 2025 में ब्रॉक लैसनर ने धमाकेदार वापसी कर जॉन सीना को एफ-5 दिया था. हाल ही में उनका Wrestlepalooza 2025 में सीना के साथ मैच हुआ था. वहां पर उन्होंने सीना का बुरा हाल कर एकतरफा जीत दर्ज की. खैर अब लैसनर लंबे समय तक कंपनी में काम करने वाले हैं. WWE के सबसे बड़े शो में अगले साल उनका जलवा देखने को मिलेगा. कंपनी ने इसकी जानकारी फैंस को दे दी है.
WWE के बड़े इवेंट का हिस्सा होंगे ब्रॉक लैसनर
Wrestlepalooza 2025 में बड़ी जीत के बाद कई लोगों को लगता है कि ब्रॉक लैसनर अब टीवी से गायब हो जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं है. वह कुछ समय के लिए कंपनी के साथ बने रहेंगे. WWE ने हाल ही में WrestleMania 42 के लिए टिकटों की बिक्री को लेकर नया पोस्टर जारी किया है, जिसमें रोमन रेंस, कोडी रोड्स, रिया रिप्ली, सैथ रॉलिंस और बैकी लिंच की तस्वीर है. फैंस के लिए अच्छी खबर यह है कि पोस्टर में ब्रॉक लैसनर भी दिख रहे हैं. इसका मतलब है कि वह अगले साल होने वाले मेगा इवेंट में एक्शन में नज़र आएंगे.
---विज्ञापन---
आपको बता दें कि ब्रॉक लैसनर ने SummerSlam 2025 में वापसी से पहले WWE के साथ नया कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था. SummerSlam 2023 के बाद से वह टीवी पर नहीं दिखाई दिए लेकिन उन्हें कंपनी ने लगातार पैसा दिया था. वापसी से कुछ महीने पहले ही वह फ्री-एजेंट बने थे. WWE ने हमेशा लैसनर को बड़ा कॉन्ट्रैक्ट दिया है. उनके ऊपर खूब पैसों की बारिश हुई है. इस बार भी जरूर कुछ ऐसा ही हुआ होगा.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-WWE Raw Results, 22 सितंबर, 2025: Roman Reigns के भाई की जीत, फेमस स्टार्स बने विलेन, मेन इवेंट में बवाल
WWE Wrestlepalooza 2025 में ब्रॉक लैसनर ने दिखाया असली रूप
हाल ही में Wrestlepalooza 2025 का आयोजन WWE द्वारा 25 साल बाद किया गया. शो की शुरुआत में ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना के बीच मैच हुआ. मुकाबले में लैसनर का खूंखार रूप देखने को मिला. उन्होंने सीना को छह एफ-5 लगाकर पिन किया. इतना ही नहीं उन्होंने जाने से पहले रेफरी को भी एफ-5 दिया. साथ ही साथ सीना को भी एक एफ-5 लगाया. सीना की बुरी हालत देख बच्चे रोने लग गए थे. खैर अब देखना होगा कि लैसनर का अगला विरोधी कौन होगा.
ये भी पढ़ें:-WWE में Roman Reigns की वापसी का ऐलान, इस देश में होने वाले इवेंट में करेंगे धमाकेदार एंट्री