John Cena: पिछले साल भारत के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत की शादी बहुत चर्चा में रही थी. इसके समारोह करीब छह महीने तक चले. देश-विदेश से आए कई सेलिब्रिटी ने शादी में शिरकत की, जिसमें WWE दिग्गज जॉन सीना भी शामिल थे. इस दौरान सीना की मुलाकात भारत के मशहूर हस्तियों से हुई. सीना भारतीय परिधान नीली शेरवानी और सफेद पैंट में नज़र आए थे. उनका लुक बहुत ही जबरदस्त लग रहा था. इस वजह से वह सभी के आकर्षण का केंद्र भी रहे. सीना की मुलाकात इस दौरान बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान से भी हुई. दोनों के बीच बातचीत हुई. अब शाहरुख ने सीना को लेकर दिल छू देने वाला कमेंट किया है.
WWE दिग्गज जॉन सीना को लेकर आया खास बयान
शाहरुख खान को जॉन सीना बहुत पसंद करते हैं. कई बार वह इंस्टाग्राम पर उनकी तस्वीर शेयर कर चुके हैं. शाहरुख भी सीना को बहुत मानते हैं. कई बार वह उन्हें लेकर टिप्पणी कर चुके हैं. अनंत अंबानी के शादी के समारोह में शाहरुख और सीना की मुलाकात को सभी ने खूब पसंद किया. सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीर खूब वायरल हुई थी. हाल ही में एक फैन ने शाहरुख से शादी में WWE दिग्गज से उनकी मुलाकात के बारे में पूछा. शाहरुख ने जवाब देते हुए कहा,”वह एक रॉक स्टार हैं. बहुत विनम्र और दयालु”.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-‘रेसलिंग ने जान बचाई’- करियर के 8 साल पूरे होने पर WWE के मौजूदा चैंपियन ने लिखा स्पेशल नोट
---विज्ञापन---
WWE में बहुत जल्द होगा जॉन सीना का रिटायरमेंट मैच
2025 में अभी तक जॉन सीना का रिटायरमेंट टूर जबरदस्त रहा है. अपने कुछ पुराने विरोधियों से उन्होंने मुकाबला किया. हील टर्न के साथ 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियनशिप भी उन्होंने जीती. सीना की अब WWE में बस चार ही तारीखें बची हुई हैं. 13 दिसंबर को Saturday Night's Main Event में वह अपने करियर का अंतिम मैच लड़ने वाले हैं. अभी तक उनके विरोधी का नाम सामने नहीं आया है. इससे पहले वह करियर में आखिरी बार Survivor Series का हिस्सा भी बनेंगे. कहा जा रहा है कि वहां पर उनका मुकाबला मौजूदा इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन डॉमिनिक मिस्टीरियो से हो सकता है.
ये भी पढ़ें:-WWE में 26 साल के रेसलर ने मारी ‘ट्रिपल सेंचुरी’, बतौर चैंपियन रेसलिंग की दुनिया में किया बड़ा कारनामा