Wrestling Legend Passes Away: WWE फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. लैजेंड्री WWE अनाउंसर बॉब कॉडल का निधन हो गया है. कॉडल ने 95 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा. इस खबर के बाद WWE सहित पूरे रेसलिंग जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. कॉडल के बेटे माइक ने पुष्टि करते हुए बताया कि उनके पिता अब नहीं रहे. WWE के कई दिग्गजों ने इस पर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है.
बॉब कॉडल ने कमाया खूब नाम
बॉब कॉडल की पत्नी जैकी का इस साल अप्रैल में निधन हो गया था. 76वीं सालगिरह मनाने के बाद वह दुनिया छोड़कर चली गईं. बॉब और जैकी के तीन बच्चे हैं. कॉडल ने 1950 के दशक के अंत से अपने ब्रॉडकास्टिंग करियर की शुरुआत की थी. सबसे पहले उन्होंने कैरोलिना के रैले स्थित WRAL टीवी में मौसम विज्ञानी के रूप में कार्य किया. इसके अलावा वह NWA अटलांटिक कोस्ट रेसलिग की आवाज भी रहे. बाद में इस शो का नाम भी बदल दिया गया था.
---विज्ञापन---
रिंग में बतौर अनाउंसर बॉब ने जबरदस्त काम किया था. उनकी गर्मजोशी से रेसलर्स भी उत्साहित हो जाते थे. 1991 में WCW (अब WWE) छोड़ने के बाद कॉडल ने 1995 तक स्मोकी माउंटेन रेसलिंग और साउथ अटलांटिक प्रो रेसलिंग में काम किया. बॉब ने 2022 में रिक फ्लेयर के अंतिम मैच के लिए पीपीवी प्रसारण खोला था.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- 20 साल बाद WWE में वापसी को तैयार हुआ दिग्गज, 2026 के पहले बड़े इवेंट में तबाही मचाने का किया दावा
WWE दिग्गज रिक फ्लेयर हुए भावुक
16 बार के WWE चैंपियन रिक फ्लेयर का रिलेशन बॉब कॉडल बहुत ही बढ़िया था. दोनों काफी अच्छे दोस्त थे. फ्लेयर के करियर में बॉब का बड़ा योगदान रहा. कॉडल के निधन पर फ्लेयर भी भावुक नज़र आए. उन्होंने पोस्ट के जरिए कहा,"बॉब कॉडल बहुत अच्छे दोस्त थे. उन्होंने मेरे इंटरव्यू स्किल को निखारने में मदद की. बॉब आप महान इंसान थे. आपको हमेशा ग्रेटेस्ट अनाउंसर के रूप में याद किया जाएगा. मैं आपके साथ बिताए हर पल को संजोकर रखता हूं. रेस्ट इन पीस मेरे दोस्त.”
ये भी पढ़ें:- 3 बड़े सरप्राइज जो WWE द्वारा John Cena के आखिरी Raw के एपिसोड में फैंस को दिए जा सकते हैं