John Cena: WWE में इस समय जॉन सीना का रिटायरमेंट टूर चल रहा है. बहुत जल्द यह खत्म होने वाला है. आगामी 13 दिसंबर को वह अपने करियर का आखिरी मैच Saturday Night's Main Event में लड़ने वाले हैं. उनका अंतिम विरोधी चुनने के लिए 16 रेसलर्स के बीच टूर्नामेंट भी रखा हुआ है. अपने 23 साल के करियर में सीना ने कई ऐतिहासिक मुकाबले लड़े. उनके कई कट्टर दुश्मन भी रहे. कुछ स्टार्स के साथ उनकी राइवलरी इतनी जबरदस्त थी कि फैंस आज भी इसे याद करते हैं. एक रिपोर्ट में उनके अब तक के सबसे बड़े विरोधियों की रैंकिंग दी गई है.
किस WWE स्टार को सबसे पहले जगह?
Bleacher Report ने जॉन सीना के अब तक के सबसे ग्रेटेस्ट राइवल को रैंक किया है. लिस्ट में सबसे पहला नाम मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सीएम पंक का है. दूसरे नंबर पर ऐज और तीसरे नंबर पर द रॉक का नाम है. इसके बाद रैंडी ऑर्टन, ब्रॉक लैसनर, एजे स्टाइल्स, बतिस्ता, कर्ट एंगल, शॉन माइकल्स और ब्रे वायट का नाम दिया गया है. सीना अपने रिटायरमेंट टूर में पंक, ऑर्टन, लैसनर और स्टाइल्स का सामना कर चुके हैं. उन्हें सिर्फ लैसनर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. अन्य स्टार्स को उन्होंने शानदार मैच में मात दी. सीना की ऐज के साथ तगड़ी दुश्मनी रही थी. ऐज मौजूदा समय में AEW का हिस्सा हैं. कई लोगों का मानना था कि वह सीना के साथ एक अंतिम मुकाबले के लिए WWE में कदम रखेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-WWE WrestleMania 42 को लेकर Triple H का ब्लॉकबस्टर ऐलान, धमाकेदार थीम सॉन्ग को किया ऑफिशियल
---विज्ञापन---
WWE Survivor Series 2025 में किसके साथ होगा जॉन सीना का मैच?
Survivor Series 2025 का आयोजन 29 नवंबर को होने वाला है. फैंस इसे लेकर काफी उत्साहित हैं. कंपनी ने चार बड़े मैचों का ऐलान किया है. वहां पर जॉन सीना भी एक्शन में दिखाई देंगे. वह अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को डॉमिनिक मिस्टीरियो के खिलाफ डिफेंड करेंगे. कुछ हफ्ते पहले ही उन्होंने टाइटल अपने नाम किया था. सबसे बड़ी बात है कि सीना अपने करियर में अंतिम बार इस प्रीमियम लाइव इवेंट में नज़र आएंगे.
ये भी पढ़ें:-WWE Survivor Series 2025 से पहले SmackDown के अंतिम शो में क्या-क्या होगा? Roman Reigns के भाई का बड़ा मैच