Blake Monroe: WWE NXT Halloween Havoc 2025 में फैंस को तगड़े मुकाबले देखने को मिले. वहां पर 27 साल की ब्लैक मोनरो को सफलता मिली. वह नई NXT विमेंस नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन बन गई हैं. WWE में उनका यह पहला टाइटल है. आप सभी जानते हैं कि मोनरो अपने हुस्न के लिए जानी जाती हैं. उनकी एंट्रेंस और अदाओं पर सभी फिदा हैं. WWE में उन्होंने इस साल जून में ही कदम रखा है. आने के बाद से ही वह चर्चा में रही हैं. उनकी खूबसूरती का हर कोई कायल है. WWE भी इस चीज को अच्छे से समझता है. इस वजह से ही उन्हें इतनी जल्द पुश देकर आगे बढ़ा दिया है.
NXT Halloween Havoc 2025 में हुआ बड़ा मैच
पिछले हफ्ते SmackDown के एपिसोड में NXT विमेंस नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन और स्पीड चैंपियन सोल रुका ने अपनी पार्टनर के साथ मिलकर शार्लेट फ्लेयर और एलेक्सा ब्लिस को चुनौती दी थी. मैच में इंजरी का सामना करना पड़ा. मैच के दौरान ब्लैक मोनरो पहली लाइन में फैंस के बीच मौजूद थीं. उनकी वजह से रुका का ध्यान भटक गया. उनके पीछे से एक हमला हुआ और इस वजह से उनके घुटने में चोट लग गई. हाल ही में हुए NXT के एपिसोड में रुका ने कहा का वह Halloween Havoc में मोनरो के खिलाफ टाइटल डिफेंड नहीं कर पाएंगी. उन्होंने टाइटल छोड़ने का ऐलान किया. रुका की पार्टनर जारिया ने कहा कि वह रुका की तरफ से टाइटल डिफेंड करेंगी. इस पर जनरल मैनेजर एवा सहमत हो गईं.
---विज्ञापन---
Halloween Havoc 2025 में ब्लैक और जारिया के बीच तगड़ा मैच हुआ. मैच के दौरान रुका भी रिंगसाइड में मौजूद थीं. वह बैसाखी के सहारे चल रही थीं. मैच का अंत गजब का रहा. मोनरो ने रुका को नीचे गिरा दिया. जारिया उन्हें देखने में लग गईं. मोनरो को इसका फायदा मिला. उन्होंने रिंगसाइड में जारिया को डीडीटी लगाकर रिंग के अंदर फेंक दिया. इसके बाद रिंग में एक और डीडीटी लगाकर पिन करते हुए जीत दर्ज की. इस तरह वह NXT की नईं ग्लैमरस विमेंस नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन बन गईं.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-WWE में इस तारीख को होगी दिग्गज AJ Lee की धमाकेदार वापसी, Survivor Series 2025 में बन सकती हैं चैंपियन
सोल रुका कब बनीं NXT विमेंस नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन?
सोल रुका ने अभी तक WWE में बढ़िया काम किया है. उन्होंने 19 अप्रैल, 2025 को NXT विमेंस नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप अपने नाम की थी. रुका ने लैडर मैच में छह अन्य स्टार्स को हराकर बड़ा कारनामा किया. वह 189 दिनों तक चैंपियन रहीं. उनकी बादशाहत ब्लैक मोनरो ने खत्म की. रुका को इंजरी की वजह से तगड़ा नुकसान हुआ. अगर वह इंजर्ड नहीं होती तो शायद लंबे समय तक चैंपियन बनीं रह सकती थीं.
ये भी पढ़ें:-28 साल के रेसलर ने WWE का नया चैंपियन बनकर रचा इतिहास, फेमस स्टार की 151 दिनों की बादशाहत का हुआ अंत