Cody Rhodes: नवंबर को WWE Saturday Night’s Main Event का आयोजन होने वाला है. फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहां पर कोडी रोडस अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ डिफेंड करेंगे. कई लोग इस बार मैकइंटायर को चैंपियन बनते हुए देखना चाहते हैं. इस लिस्ट में रेसलिंग दिग्गज बिल एप्टर भी शामिल हो गए हैं. उनका कहना है कि कोडी अपने टाइटल को मैकइंटायर के खिलाफ हार जाएं. ऐसा हुआ तो फिर यह मैकइंटायर के करियर के लिए बड़ी बात होगी.
बिल एप्टर ने दिया बड़ा बयान
Sportskeeda Wrestling’s UnSKripted पॉडकास्ट में बिल एप्टर ने कोडी रोड्स और ड्रू मैकइंटायर के बीच होने वाले मैच के बारे में बात की. एप्टर ने मैकइंटायर का नया चैंपियन बनते हुए देखने की इच्छा जताई. उनका कहना है कि मैकइंटायर टाइटल डिजर्व करते हैं और WWE ने उन्हें Saturday Night’s Main Event में टाइटल जरूर देना चाहिए.
---विज्ञापन---
बिल एप्टर ने कहा,”मैं यह देखना चाहता हूं. मैं कोडी रोड्स से बिल्कुल भी परेशान नहीं हूं लेकिन मैं यह देखना चाहता हूं. WWE ने ड्रू मैकइंटायर को उसका हक देना चाहिए. यह एक अच्छी मैगजीन हेडलाइन हो सकती है. हां मैं ड्रू को यह करते हुए देखना चाहता हूं. मैं कोडी को धीरे-धीरे अब हील बनते हुए देखना चाहता हूं”.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-54 साल के WWE दिग्गज ने किया रिटायरमेंट का ऐलान, ऐतिहासिक करियर का हुआ अंत
कोडी रोड्स और ड्रू मैकइंटायर की राइवलरी रही है शानदार
कोडी रोड्स और ड्रू मैकइंटायर में अभी तक फैंस को बहुत मजा आया है. 17 अक्टूबर को हुए SmackDown के एपिसोड में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए मैकइंटायर और जेकब फाटू के बीच नंबर वन कंटेंडर्स मैच होने वाला है. मुकाबले से पहले फाटू के ऊपर बैकस्टेज किसी ने हमला कर दिया. इसके बाद मैकइंटायर से रोड्स ने मुकाबला किया. कोडी ने मैच के दौरान ड्रू के ऊपर टाइटल से हमला कर दिया था. इस वजह से DQ से उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें:-WWE से निकाले गए भारतीय रेसलर Jinder Mahal की हुई सर्जरी, हाल ही में Triple H के ऊपर लगाए थे गंभीर आरोप