Roman Reigns: रोमन रेंस आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. पूरी दुनिया में उनकी फैन-फॉलोइंग है. रेसलिंग की दुनिया में उनका नाम गूंजता है. रेंस को अपने करियर में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. WWE के टॉप पर पहुंचने के लिए उन्होंने बहुत मेहनत की है. एक वक्त तो लगा था कि वह रेसलिंग छोड़ देंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. रेंस के जुनून ने उनकी वापसी कराई. आज से 7 साल पहले रेंस ने अपनी कैंसर बीमारी को लेकर बड़ा ऐलान किया था, जिसके बाद फैंस की आंखों में आंसू आ गए थे.
WWE सुपरस्टार रोमन रेंस ने किया था खुलासा
23 अक्टूबर, 2018 को WWE Raw का एपिसोड बहुत ही यादगार रहा. वहां पर रोमन रेंस ने दुनिया को अपनी ल्यूकेमिया बीमारी के बारे में बताया. उन्होंने ऐलान किया था कि वह अपनी चैंपियनशिप छोड़ रहे हैं. रेंस ने बहुत ही भावुक प्रोमो देकर सभी को रोने पर मजबूत कर दिया था. रेंस ने बताया था कि 11 सालों से इससे जूझ रहे हैं.
---विज्ञापन---
रोमन रेंस ने इमोशनल प्रोमो के जरिए कहा,”मुझे सभी से माफी मांगनी चाहिए. सालों से मैं यहां पर रोमन रेंस के रूप में आ रहा हूं. मैं कह रहा हूं कि हर हफ्ते यहां आऊंगा, मैं एक फाइटिंग चैंपियन बनूंगा, मैं एक मेहनती खिलाड़ी बनूंगा लेकिन यह सब झूठ है. सच्चाई यह है कि मेरा असली नाम जो है और मैं 11 साल से ल्यूकेमिया के साथ जी रहा हूं और यह वापस आ गया है. मैं अपनी भूमिका अब पूरी नहीं कर सकता हूं. मैं फाइटिंग चैंपियन नहीं रह सकता हूं और मुझे यूनिवर्सल चैंपियनशिप छोड़नी होगी”.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-WWE WrestleMania 42 में Roman Reigns बन सकते हैं चैंपियन, ऐतिहासिक मैच को लेकर हुई भविष्यवाणी
रोमन रेंस ने फैंस से की थी अपील
रोमन रेंस ने फैंस से अपील करते हुए कहा, "आप जो भी प्रार्थना मेरे लिए करेंगे मैं उन्हें स्वीकार करूंगा. मैं सहानुभूति नहीं चाहता और मैं यह भी नहीं चाहता कि आप मेरे लिए बुरा महसूस करें क्योंकि मुझे विश्वास है. मैं जब 22 साल का था तब मुझे इसका पता चला. मैं जल्दी इससे उबर गया. वह मेरी लाइफ का सबसे कठिन समय था. मेरे पास कुछ भी नहीं था और मुझे WWE ने मौका दिया. यह कोई भी रिटायरमेंट स्पीच नहीं है. मैं ल्यूकेमिया को हराकर घर वापसी करूंगा. आप सभी का धन्यवाद”.
रोमन रेंस के बड़े ऐलान के बाद WWE में सभी हैरान और दुखी थे. सोशल मीडिया पर सभी ने तरह-तरह से दुख प्रकट किया. इतना ही नहीं रेंस जब बैकस्टेज गए तो हर किसी ने उन्हें गले लगाया. नाया जैक्स को उन्हें देखकर रोने लग गई थी. वैसे रेंस ने ल्यूकेमिया से लड़ने के बाद कुछ ही महीने बाद रिंग में जबरदस्त वापसी की थी. अगस्त, 2020 में उन्होंने हील टर्न लिया और इसके बाद वह 1316 दिन तक चैंपियन रहे थे.
ये भी पढ़ें:-WWE Money in the Bank 2026 के आयोजन की नई तारीख आई सामने, 17 साल बाद किया गया बड़ा बदलाव