TrendingVenezuelaTrumpSupreme Court

---विज्ञापन---

Roman Reigns सहित 5 स्टार्स जो WWE Raw के Netflix पर सालगिरह शो में वापसी कर तबाही मचा सकते हैं

WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड बहुत ही धमाकेदार होने वाला है. कंपनी ने बड़े मैचों का ऐलान किया है. ट्रिपल एच सरप्राइज देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. कुछ स्टार्स शो में वापसी कर फैंस को खुश कर सकते हैं.

WWE Raw का एपिसोड होगा शानदार

WWE Raw Returns: WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड शानदार होने वाला है. 5 जनवरी (भारत में 6 जनवरी) को कंपनी द्वारा रेड ब्रांड के Netflix पर जाने की पहली सालगिरह मनाई जाएगी. सभी इसे लेकर काफी उत्साहित हैं. WWE ने शो को बड़ा बनाने के लिए पहले से ही तीन बड़े टाइटल मैचों का ऐलान कर दिया है. ट्रिपल एच द्वारा सरप्राइज भी दिए जा सकते है. कुछ सुपरस्टार्स वापसी कर बवाल मचा सकते हैं. इस आर्टिकल में हम पांच स्टार्स की बात करेंगे जो Raw के एपिसोड में वापसी कर तबाही मचा सकते हैं.

रोमन रेंस

सर्वाइवर सीरीज 2025 में रोमन रेंस मेंस वॉरगेम्स मैच में बेबीफेस टीम का हिस्सा थे. रोमन और उनके साथियों को हार का सामना करना पड़ा था. मैच के बाद रेंस ने सीएम पंक के ऊपर अपना प्यार जताया. इस शो के बाद से अभी तक टीवी पर रेंस नज़ नहीं आए हैं. कहा जा रहा है कि इस हफ्ते Raw के एपिसोड में उनकी एंट्री हो सकती है. पंक और ब्रॉन ब्रेकर के बीच होने वाले वर्ल्ड टाइटल मैच में रोमन आ सकते हैं. वो पंक की मदद कर सकते हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-50 हजार फैंस के सामने हार के साथ दिग्गज ने रेसलिंग को कहा अलविदा, WWE स्टार John Cena ने दिया ट्रिब्यूट

---विज्ञापन---

क्रिस जैरिको

क्रिस जैरिको की WWE में वापसी की खबरें पिछले कुछ महीनों से लगातार आ रही हैं. 31 दिसंबर 2025 को उनका AEW के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया है. इस हफ्ते Raw के एपिसोड में जैरिको की वापसी भी लगभग पक्की लग रही है. वो आकर अपने फैंस को खुश कर सकते हैं. एडम पीयर्स ने भी एक वीडियो के जरिए उनकी वापसी को टीज किया है. जैरिको अगर आ गए तो ये फैंस के लिए बहुत बड़ा सरप्राइज होगा.

एलए नाइट

कुछ हफ्ते पहले एलए नाइट के ऊपर बैकस्टेज ब्रॉन्सन रीड और लोगन पॉल ने जानलेवा हमला किया था. इसके बाद से नाइट टीवी से बाहर चल रहे हैं. हाल ही में एक रिपोर्ट में कहा गया था कि नाइट की वापसी जल्द से जल्द हो सकती है. Raw के इस हफ्ते के एपिसोड में नाइट वापसी कर तोहफा दे सकते हैं. वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में आकर नाइट तबाही मचा सकते हैं.

एजे ली

सर्वाइवर सीरीज 2025 के बाद से एजे ली भी टीवी पर नज़र नहीं आई हैं. वो विमेंस वॉरगेम्स मैच का हिस्सा थीं. बेबीफेस टीम की जीत में उनका बड़ा योगदान रहा था. ली भी अब वापसी कर सकती हैं. Raw के एपिसोड में मैक्सिकन डुप्री अपनी विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को बैकी लिंच के खिलाफ डिफेंड करेंगी. इस मुकाबले में एजे ली आकर बैकी के ऊपर हमला कर सकती हैं.

द रॉक

एलिमिनेशन चैंबर 2025 के बाद से द रॉक टीवी से गायब हैं. उन्हें लेकर फैंस काफी गुस्से में हैं. अब रॉक का आना बनता हैं. पिछले साल की शुरुआत में Raw के Netflix पर डेब्यू एपिसोड में रॉक ने एंट्री की थी. उन्होंने रोमन को उला-फाला भी पहनाई थी. Raw के आगामी एपिसोड को धमाकेदार बनाने के लिए रॉक वहां पर आ सकते हैं. ट्रिपल एच उनकी बुकिंग कर सभी को खुश कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:-WWE Raw प्रीव्यू (5 जनवरी, 2026): Roman Reigns कर सकते हैं वापसी, 3 टाइटल मैचों में मचेगा बवाल


Topics:

---विज्ञापन---