WWE Big Teams: WWE के लिए 2025 काफी साधारण रहा. बड़ी चीजें देखने को मिलीं, लेकिन बुकिंग काफी विवादों में रही. कुछ स्टार्स को तगड़ा पुश भी मिला. जॉन सीना का रिटायरमेंट टूर भी सफल रहा. अब कंपनी की नजरें 2026 पर हैं. ट्रिपल एच और उनकी टीम ने संकेत दे दिए हैं कि अगला साल शानदार होगा. 2025 में कंपनी ने कुछ बड़ी टीमों के टूटने के संकेत भी दिए थे, जिसमें जजमेंट डे ग्रुप भी शामिल था. अभी तक कोई बड़ा कारनामा नहीं हुआ है. हम यहां पांच खतरनाक टीमों की बात करेंगे जो 2026 में टूटकर बिखर सकती हैं.
जजमेंट डे
पिछले कुछ सालों से जजमेंट डे ने खूब सफलता हासिल की है. मौजूदा समय में इस ग्रुप में फिन बैलर, जेडी मैकडॉना, डॉमिनिक मिस्टीरियो, लिव मॉर्गन, रॉक्सन परेज और राकेल रॉड्रिगेज हैं. विमेंस स्टार्स के बीच चीजें सही नहीं चल रही हैं. मॉर्गन के वापस आने के बाद से काफी तनाव बढ़ गया है. ऐसा लगता है कि मॉर्गन कोई बड़ा कदम उठा सकती हैं. वहीं बैलर और मिस्टीरियो के संबंध भी 2025 में खराब रहे हैं. 2026 में जजमेंट डे का टूटना पक्का लग रहा है. कंपनी बड़ा कदम उठाकर नई कहानी फैंस के सामने ला सकती है.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-4 WWE दिग्गज जिन्हें रेसलिंग से रिटायर कर Roman Reigns अपने करियर में बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं
---विज्ञापन---
द विज़न
रेसलमेनिया 41 में इस साल पॉल हेमन ने रोमन रेंस और सीएम पंक को धोखा देकर सैथ रॉलिंस से हाथ मिलाया. इसके बाद हेमन और रॉलिंस ने द विज़न ग्रुप बनाया, जिसमें ब्रॉन्सन रीड और ब्रॉन ब्रेकर भी शामिल हुए. मौजूदा समय में इस ग्रुप का हिस्सा रीड, ब्रेकर, लोगन पॉल और ऑस्टिन थ्योरी हैं. ब्रेकर और रीड ने पूरे साल रेड ब्रांड में अपना दबदबा बनाया. कुछ महीने पहले दोनों ने रॉलिंस पर भी टर्न लिया था. 2026 में इस ग्रुप का टूटना भी लगभग तय है. रॉलिंस की वापसी के बाद तगड़ा बवाल मच सकता है. थ्योरी ने हाल में ही में ग्रुप ज्वाइन किया है, लेकिन उनके इरादे अच्छे नहीं लग रहे हैं.
द उसोज़
द उसोज़ ग्रुप में रोमन रेंस के भाई जे उसो और जिमी उसो काम कर रहे हैं. जे का अभी तक का सिंगल रन बढ़िया रहा है. उसोज़ ने अब टैग टीम डिवीजन में वापसी कर ली है. जे ने पिछले कुछ महीनों में कई बार हील टर्न के संकेत दिए हैं. रोमन से भी उनकी बात हुई. उसोज़ और रेंस के बीच इसे लेकर काफी तनाव फैल गया था. 2026 में जे अपने हील टर्न से सभी को चौंका सकते हैं. वो जिमी को धोखा देकर एक बार फिर उसोज़ टीम को तोड़ सकते हैं.
रिया रिप्ली-इयो स्काई
रिया रिप्ली और इयो स्काई कुछ महीनों से साथ काम कर रही हैं. दोनों की जोड़ी को खूब प्यार भी मिल रहा है. विमेंस टैग टीम चैंपियन भी रिप्ली और स्काई बन सकती हैं. WWE द्वारा दोनों स्टार्स को लंबे समय तक साथ नहीं रखा जाएगा. 2026 में दोनों की जोड़ी का टूटना लगभग तय है. रिप्ली लंबे समय से बतौर बेबीफेस काम कर रही हैं. वो स्काई के ऊपर टर्न लेकर टीम तोड़ सकती हैं. स्काई के कैरेक्टर में भी बदलाव हो सकता है.
शार्लेट फ्लेयर-एलेक्सा ब्लिस
2025 में शार्लेट फ्लेयर और एलेक्सा ब्लिस ने टीम बनाकर बढ़िया किया है. दोनों को कंपनी ने पुश भी दिया. फ्लेयर और ब्लिस ने विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की. 2026 में इन दोनों के अलग होने की संभावनाएं भी हैं. फ्लेयर कई बार हील टर्न के संकेत दे चुकी हैं. वहीं कंपनी द्वारा ब्लिस के कैरेक्टर को भी चेंज किया जा सकता है. वैसे भी दोनों का आजतक सिंगल रन ही अच्छा रहा है.
ये भी पढ़ें:-WWE में Roman Reigns की मशहूर टीम का जल्द होगा रीयूनियन, दिग्गज ने की चौंकाने वाली भविष्यवाणी