Roman Reigns: 2025 में WWE में रोमन रेंस ज्यादा खास नहीं कर पाए. सात ही मुकाबलों में उन्होंने हिस्सा लिया. सबसे बड़ी बात है कि उन्हें चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा. रेंस की नजरें अब 2026 को बड़ा बनाने पर होंगी. ट्रिपल एच ने भी उनके लिए तगड़ी योजनाएं बनाई होंगी. रेंस आगे बढ़ने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. यहां हम चार सुपरस्टार्स की बात करेंगे जिन्हें 2025 में रोमन धोखा देकर फैंस के होश उड़ा सकते हैं.
द उसोज़ (जे उसो और जिमी उसो)
अगस्त 2020 से रोमन रेंस और द उसोज़ की स्टोरीलाइन चल रही है. ब्लडलाइन में रहकर इन्होंने अपना जलवा दिखाया. 2025 में भी तीनों कई बार साथ नज़र आए. इनके बीच अनबन भी देखने को मिली. एक समय लगा था कि जे हील टर्न लेंगे, लेकिन स्टोरी बाद में बदल दी गई. 2026 में भी ये साथ काम करते हुए नज़़र आ सकते हैं. रोमन किसी बड़े मौके पर आगे बढ़ने के लिए दोनों स्टार्स को धोखा दे सकते हैं. रेंस पहले इस तरह का कारनामा जे और जिमी के खिलाफ कर चुके हैं.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:WWE दिग्गज की AEW में ‘शर्मनाक’ हार, सिर्फ 34 दिनों में ही वर्ल्ड चैंपियनशिप गंवाकर कटाई नाक
---विज्ञापन---
सीएम पंक
2025 में सीएम पंक और रोमन रेंस की राइवलरी रही. सर्वाइवर सीरीज में दोनों मेंस वॉरगेम्स मैच में बेबीफेस टीम का हिस्सा थे. द विज़न के खिलाफ इन्हें हार का सामना करना पड़ा. मैच के बाद रोमन ने पंक से हाथ मिलाया. रेंस को ऐसा करते हुए बहुत कम देखा गया है. एक तरह से कहा जाए तो रेंस और पंक का दोस्ताना देखने को मिला. पंक के पास वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप है. 2026 में टाइटल को देखते हुए पंक के साथ रेंस धोखेबाजी कर सकते हैं.
सैमी ज़ेन
2026 में वर्ल्ड चैंपियन बनने की कतार में सैमी ज़ेन भी खड़े हैं. कंपनी ने इस बात के संकेत दे दिए हैं. सैमी और रोमन रेंस अच्छे दोस्त हैं. दोनों ने ब्लडलाइन में बहुत बार साथ काम किया है. चैंपियनशिप के बीच में अगर 2026 में सैमी आते हैं, तो रोमन उन्हें धोखा देकर सबक सिखा सकते हैं. रोमन अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए कोडी रोड्स के पीछे जा सकते हैं. रोड्स SmackDown ब्रांड का हिस्सा हैं और वहीं पर सैमी भी काम करते हैं. इस लिहाज से देखा तो सैमी और रेंस का टकराव हो सकता है.
ये भी पढ़ें:-WWE के पावर कपल Seth Rollins और Becky Lynch हैं कितने अमीर? कुल नेटवर्थ जानकर होगी हैरानी