LA Knight: WWE SmackDown के लेटेस्ट एपिसोड में एक बड़ा ऐलान किया गया. आप सभी जानते हैं कि अगले हफ्ते Raw के एपिसोड से जॉन सीना के Last Time Is Now टूर्नामेंट की शुरुआत हो रही है. SmackDown में भी पहले राउंड के लिए दो मैच होंगे. एलए नाइट भी इसका हिस्सा बनने वाले हैं. हालांकि, उनके विरोधी का ऐलान नहीं किया गया है. फैंस को तगड़ा सरप्राइज शो में ही मिलेगा. यहां हम तीन तीन सुपरस्टार्स की बात करेंगे जो नाइट के रहस्यमयी विरोधी हो सकते हैं.
गुंथर
समरस्लैम 2025 में गुंथर अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को सीएम पंक के खिलाफ हार गए थे. इसके बाद से वह अभी तक टीवी पर दिखाई नहीं दिए हैं. पिछले कुछ हफ्तों से अफवाहें सामने आ रही हैं कि WWE में जॉन सीना के अंतिम विरोधी गुंथर होंगे. द रिंग जनरल की वापसी अब काफी नजदीक लग रही है. वह अगले हफ्ते SmackDown में एलए नाइट के रहस्यमयी अपोनेंट के रूप में वापस आ सकते हैं. इस चीज की बहुत ज्यादा संभावनाएं बन रही हैं.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-3 बड़ी बातें जो WWE ने इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड के जरिए इशारों-इशारों में बताई
---विज्ञापन---
केविन ओवेंस
रेसलमेनिया 41 से पहले केविन ओवेंस गर्दन की इंजरी के कारण एक्शन से बाहर हो गए थे. इस वजह से रैंडी ऑर्टन के साथ उनका मैच भी रद्द हो गया था. पिछले कुछ हफ्तों से केविन की वापसी की खबरें सामने आ रही हैं. केविन ने भी सोशल मीडिया के जरिए संकेत दिया है. अगले हफ्ते SmackDown के एपिसोड में ओवेंस वापस आकर एलए नाइट के विरोधी बन सकते हैं. ओवेंस आ गए तो फिर मजा आ जाएगा. नाइट के साथ उनका मैच जबरदस्त होगा. ओवेंस को धमाकेदार पॉप फैंस का मिलेगा.
ओबा फेमी
ओबा फेमी कुछ समय पहले NXT चैंपियनशिप हार गए थे. अब उनके मेन रोस्टर में आने का सभी इंतजार कर रहे हैं. कंपनी ने इसमें थोड़ा टाइम लगा दिया है. ऐसा लगता कि क्रिएटिव टीम फेमी के मेन रोस्टर डेब्यू के लिए सही समय ढूंढ रही है. फेमी अगले हफ्ते SmackDown में आकर एलए नाइट के रहस्यमयी विरोधी बन सकते हैं. इसके जरिए फेमी को शुरुआत से ही बड़ा पुश भी दिया जा सकता है.
ये भी पढ़ें:-WWE में Roman Reigns के भाई के बडे़ मैच का ऐलान, John Cena को रिटायर करने का मिला सुनहरा मौका