WWE Stars Heel Turn: WWE Royal Rumble 2026 का आयोजन 31 अक्टूबर को होने वाला है. सभी इसे लेकर काफी उत्साहित हैं. मेंस और विमेंस रॉयल रंबल मैच पर सभी की नजरें रहेंगी. कुछ ऐसे स्टार्स हैं जिनके ऊपर आने वाले समय में सभी की नजर रहेगी. इनके कैरेक्टर में बदलाव देखने को मिल सकता है. यहां हम तीन स्टार्स की बात करेंगे जो बहुत जल्द हील टर्न लेकर हैरान कर सकते हैं.
रैंडी ऑर्टन
पिछला साल रैंडी ऑर्टन के लिए अच्छा नहीं रहा. बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट से वो गायब रहे. उनकी बुकिंग पर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया गया. ऑर्टन के हील टर्न का इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे हैं. कोडी रोड्स के साथ भी उनकी राइवलरी का इंतजार चल रहा है. मौजूदा समय में ऑर्टन को अपने किरदार में बदलाव की सख्त जरूरत है. आप सभी जानते हैं कि बतौर हील वो बहुत बढ़िया काम करते हैं. ऑर्टन बहुत जल्द हील टर्न लेकर चौंका सकते हैं.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-WWE स्टार Becky Lynch ने किया ‘रिटायरमेंट’ का ऐलान!, Royal Rumble से पहले फैंस के लिए बुरी खबर
---विज्ञापन---
एलए नाइट
एलए नाइट ने पिछले कुछ सालों में बतौर बेबीफेस बढ़िया काम किया है. हर जगह उन्हें फैंस का समर्थन मिलता है. टाइटल पिक्चर में भी वो रहे हैं. दिसंबर 2025 में उनके ऊपर बैकस्टेज ब्रॉन्सन रीड और लोगन पॉल ने अटैक किया था. इसके बाद से अभी तक टीवी पर नजर नहीं आए हैं. नाइट के कैरेक्टर में भी बहुत जल्द बदलाव हो सकता है. वो हील टर्न लेकर चौंका सकते हैं. वैसे नाइट को हील टर्न जरूर लेना चाहिए क्योंकि फैंस भी उन्हें इस रोल में देखना चाहते हैं.
एलेक्सा ब्लिस
एलेक्सा ब्लिस ने पिछले साल रॉयल रंबल में वापसी की थी. इसके बाद से उनका कैरेक्टर काफी साधारण रहा है. शार्लेट फ्लेयर के साथ वो बतौर बेबीफेस काम कर रही हैं. दोनों की जोड़ी को बहुत पसंद किया जा रहा है. ब्लिस भी बहुत जल्द हील टर्न ले सकती हैं. वो कई बार अपने हील टर्न को टीज कर चुकी हैं. फैंस भी उन्हें हील के रूप में ही आगे देखना चाहते हैं. कहीं ना कहीं ये उनके फ्यूचर के लिए भी बढ़िया रहेगा.
ये भी पढ़ें:-2026 का वुमेंस WWE Royal Rumble मैच जीतने वाली स्टार के नाम का खुलासा, हाल ही में John Cena पर किया था हमला