TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

WWE रिंग में मचेगी तबाही! 2026 की शुरुआत में ये 3 स्टार्स बतौर विलेन कर सकते हैं वापसी

WWE में 2026 की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में होने वाली है. एक्शन से बाहर चल रहे स्टार्स वापसी कर रिंग में तबाही मचा सकते हैं. कुछ ऐसे भी रेसलर्स हैं जो बतौर विलन बनकर वापसी के साथ सभी को चौंका सकते हैं. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं.

2026 में रोमन रेंस के गिमिग में होगा बदलाव!

WWE Stars: 2025 के खत्म में अब ज्यादा समय नहीं है. इस साल कंपनी को बड़ी चीजों में सफलता मिली. कुछ स्टार्स के लिए 2025 अच्छा रहा, तो कुछ इसे भूलना चाहेंगे. कई ऐसे रेसलर्स हैं जिनके हील टर्न के बारे में सोचा रहा था, वो नहीं हो पाया. खैर अब कंपनी भी पिछली बातों को भूलकर 2026 को शानदार बनाने के बारे में सोच रही होगी. मौजूदा समय में कई रेसलर्स एक्शन बाहर चल रहे हैं. 2026 की शुरुआत में इनकी धमाकेदार वापसी हो सकती है. यहां हम तीन सुपरस्टार्स की बात करेंगे जो 2026 की शुरुआत में विलेन बनकर वापसी कर सकते हैं.

रोमन रेंस

2025 को रोमन रेंस भूलना चाहेंगे. ये उनके करियर का सबसे खराब साल रहा है. उन्होंने सात मुकाबलों में हिस्सा लिया और चार में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. आप सभी जानते हैं कि रेंस को बतौर हील ही कंपनी में सफलता मिली. बेबीफेस बनकर वो ज्यादा खास नहीं कर पाए. इस साल उनकी बुकिंग पर भी ज्यादा ध्यान नहीं दिया गया. 2026 की शुरुआत में रोमन का वापस आना तय है. इस बार उनके कैरेक्टर में बदलाव देखने को मिल सकता है. वो विलन बनकर 2026 को बड़ा बनाना चाहेंगे.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-WWE में इन 3 स्टार्स को रहना होगा सावधान! 2026 में वापसी के बाद Roman Reigns कर सकते हैं जमकर कुटाई

---विज्ञापन---

रैंडी ऑर्टन

3 अक्टूबर 2025 को SmackDown के एपिसोड में रैंडी ऑर्टन ने अपना अंतिम मैच लड़ा था. इसके बाद से वो भी गायब चल रहे हैं. पिछले कुछ सालों से ऑर्टन भी बतौर फेस ही काम कर रहे हैं. फैंस उनका हील टर्न देखना चाहते हैं. कोडी रोड्स के साथ उनकी राइवलरी का इंतजार लंबे समय से चल रहा है. 2026 की शुरुआत ऑर्टन धमाकेदार अंदाज में कर सकते हैं. वो विलेन बनकर वापसी कर रिंग में तबाही मचा सकते हैं.

बियांका ब्लेयर

रेसलमेनिया 41 में बियांका ब्लेयर, रिया रिप्ली और इयो स्काई के बीच विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ था. इस मुकाबले में स्काई ने जीत दर्ज की थी. मैच के दौरान ब्लेयर की ऊंगली में चोट लग गई थी. इसके बाद से ब्लेयर इन-रिंग एक्शन से बाहर हैं. 2026 की शुरुआत में उनकी वापसी भी तय लग रही है. इस बार उनके कैरेक्टर में भी बदलाव देखने को मिल सकता है. वो विलन बनकर अपने कुछ ड्रीम मैच लड़ सकती है.

ये भी पढ़ें:-WWE में Brock Lesnar के फैंस के लिए आई खुशखबरी, बहुत जल्द करियर किलर के साथ होगा ड्रीम मैच


Topics:

---विज्ञापन---