TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Paul Heyman के ऊपर कभी भरोसा मत करना…2025 में इन 3 WWE दिग्गजों को दे चुके हैं धोखा

WWE में पॉल हेमन का बहुत बड़ा नाम है. हर कोई उनके साथ काम करना चाहता है. हेमन से जिनका भी नाम जुड़ा, वह आज इंडस्ट्री में राज कर रहा है. हालांकि, यह सौभाग्य हर किसी को नहीं मिल पाता है. हेमन ने हमेशा रिंग में अपने कुछ खतरनाक कदमों से सभी को हैरान किया है. आइए आपको बताते हैं कि वह इस साल किन स्टार्स को धोखा दे चुके हैं.

WWE

Paul Heyman: रेसलिंग की दुनिया में पॉल हेमन का बहुत बड़ा नाम है. वह अपने खास कारनामों के लिए जाने जाते हैं. इस वजह से ही पिछले साल WWE ने उन्हें हॉल ऑफ फेम में शामिल किया था. हेमन ने जिनके साथ भी काम किया वह रेसलर्स बड़े स्टार बन चुके हैं. हालिया दौर की बात करें तो रोमन रेंस इसमें सबसे बड़ा नाम है. कंपनी ने में कहा जाता है कि हेमन के ऊपर कभी भरोसा नहीं करना चाहिए क्योंकि वह कभी भी आपके साथ बेईमानी कर सकते हैं. यहां हम आपको तीन दिग्गजों के बारे में बताएंगे जिन्हें 2025 में हेमन धोखा दे चुके हैं.

सीएम पंक

सीएम पंक और पॉल हेमन हमेशा से बहुत अच्छे दोस्त रहे हैं. पिछले साल ब्लडलाइन वॉरगेम्स मैच में रोमन रेंस की टीम में पंक को हेमन ने ही शामिल कराया था. इसके बाद दोनों का कई बार रिंग में याराना देखने को मिला. रेसलमेनिया 41 में पंक, रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस का मैच हुआ था. वहां पर शर्त के हिसाब से पंक की साइड हेमन खड़े थे. मुकाबले में पंक को हेमन ने चेयर दी. पंक जैसे ही चेयर से रोमन पर हमला करने वाले थे वैसे ही हेमन न उन्हें लो-ब्लो लगा दिया. इस तरह हेमन ने पंक के साथ अपनी दोस्ती खत्म की. पंक ने भी कभी नहीं सोचा होगा कि इतने बड़े मौके पर हेमन द्वारा उन्हें धोखा मिलेगा.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-53 साल के हॉलीवुड स्टार से होगा WWE में John Cena का आखिरी मैच! हुआ चौंकाने वाला खुलासा

---विज्ञापन---

रोमन रेंस

अगस्त, 2025 में पॉल हेमन और रोमन रेंस साथ आए थे. रेंस ने उस समय हील टर्न लिया. इसके बाद से लगातार हेमन ने रेंस के वाइजमैन के रूप में काम किया. रोमन बड़े स्टार बने और वह 1316 दिन तक चैंपियन भी रहे. रेंस की सफलता के पीछे हेमन का सबसे बड़ा हाथ रहा. रेंस के ट्राइबल चीफ कैरेक्टर को भी हेमन ने ही नवाजा. रेसलमेनिया 41 में इस साल ट्रिपल थ्रेट मैच के दौरान रोमन को हेमन ने लो-ब्लो लगा दिया. हेमन ने रॉलिंस से हाथ मिलाया. हेमन की वजह से ही रोमन को हार का सामना करना पड़ा.

सैथ रॉलिंस

रेसलमेनिया 41 में पॉल हेमन और सैथ रॉलिंस साथ आए. दोनों ने इसके बाद द विज़न ग्रुप बनाया, जिसमें ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड शामिल हुए. Raw में हर हफ्ते इस ग्रुप ने अपना दबदबा बनाया. रॉलिंस को भी सफलता मिली. उनकी वजह से ब्रेकर और रीड को फायदा हुआ. हालांकि, यह ग्रुप लंबे समय तक चल नहीं पाया. हाल ही में हुए Crown Jewel 2025 के बाद Raw के पहले एपिसोड में हेमन, रीड और ब्रेकर ने रॉलिंस को धोखा दे दिया, जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी.

ये भी पढ़ें:-WWE में Paul Heyman और उनके साथियों द्वारा Seth Rollins को धोखा देने की असली वजह का हुआ खुलासा


Topics:

---विज्ञापन---