WWE Legends Can Retire Soon: WWE दिग्गज जॉन सीना अपने रेसलिंग करियर के अंतिम समय में हैं. 13 दिसंबर 2025 को सीना रिटायर हो जाएंगे. इसके अलावा एजे स्टाइल्स ने भी ऐलान कर दिया है कि 2026 में वो अपने रेसलिंग करियर का अंत कर देंगे. दोनों ने WWE में रहते हुए काफी नाम कमाया है और उनके करियर का अंत देखकर फैंस जरूर भावुक हो जाएंगे. जॉन सीना और एजे स्टाइल्स के बाद अगला नंबर किसका होगा, इस बात पर सभी की नजर है. आइए उन 3 दिग्गजों के बारे में बात करते हैं, जो जल्द ही रिटायर होने का फैसला कर सकते हैं.
1. शिंस्के नाकामुरा
शिंस्के नाकामुरा 45 साल के हैं और वो अपने करियर के अंत पर हैं. उनका रेसलिंग करियर दो दशक से ज्यादा लंबा रहा है. नाकामुरा ने हाल ही में एक पोस्ट डाला था और इसमें उन्होंने जॉन सीना-एजे स्टाइल्स के रिटायरमेंट का जिक्र किया था. उन्होंने साफ कर दिया था कि उनके करियर का अंत भी ज्यादा दूर नहीं है. उन्होंने यहां से अपने रिटायरमेंट के संकेत दे दिए थे और आने वाले महीनों में नाकामुरा ऐलान कर सकते हैं कि वो कब अपने करियर को खत्म करेंगे.
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---
2. रे मिस्टीरियो
रे मिस्टीरियो ने कई सारे इंटरव्यू में अपने रिटायरमेंट को लेकर बात की है और हमेशा कहा है कि 50 साल की उम्र में वो रिटायर हो जाएंगे. मिस्टीरियो अभी 50 साल के हैं. जॉन और एजे के फैसले के बाद मिस्टीरियो भी अपने करियर का अंत करने का निर्णय ले सकते हैं. मिस्टीरियो दिग्गज हैं और वो सीधे रिटायर नहीं होंगे. वो अपने रिटायरमेंट टूर का ऐलान कर सकते हैं.
3. आर ट्रुथ
आर ट्रुथ अभी 53 साल के हैं लेकिन कोई उन्हें देखकर नहीं बोल सकता कि वो इतने उम्रदराज हैं. आर ट्रुथ का कॉन्ट्रैक्ट कुछ महीनों पहले WWE से खत्म हो गया था लेकिन बाद में फैंस के कहने पर उन्हें दोबारा साइन कर लिया गया. इसी बीच खबरें सामने आई थी कि ट्रुथ अपने करियर के आखिरी रन के लिए WWE में वापस आए हैं. ऐसे में दिग्गज आने वाले समय में बता सकते हैं कि उनका करियर अंतिम समय पर है और वो रिटायर हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें:- WWE की सबसे ‘अमीर’ महिला रेसलर की टूटी नाक, खून से लथपथ हुआ बुरा हाल, देखकर पहचानना मुश्किल