TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

3 तरीके जिनसे 2026 में WWE द्वारा Roman Reigns को नया वर्ल्ड चैंपियन बनाया जा सकता है

WWE ने 2025 में रोमन रेंस को वर्ल्ड टाइटल पिक्चर से दूर रखा. 2026 में रेंस चैंपियन बन सकते हैं. उन्होंने इस बात के संकेत दे दिए हैं. कुछ तरीकों से रेंस ये कारनामा कर सकते हैं. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं.

क्या 2026 में रोमन रेंस बनेंगे चैंपियन?

Roman Reigns: 2025 में WWE में रोमन रेंस का काम कुछ खास नहीं रहा. सात ही मुकाबलों का वो हिस्सा बने. बुरी बात ये है कि उन्हें 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. ब्रॉन्सन रीड और सैथ रॉलिंस ने तो उन्हें पिन भी किया. रोमन को टाइटल पिक्चर से भी दूर रखा गया. रेंस की नजरें अब 2026 को शानदार बनाने पर होंगी. उन्होंने संकेत दिए हैं कि वो चैंपियनशिप के लिए जाएंगे. यहां हम आपको तीन तरीकों के बारे में बताएंगे जिनसे 2026 में कंपनी द्वारा रेंस को नया वर्ल्ड चैंपियन बनाया जा सकता है.

WWE Royal Rumble मैच जीतकर

Royal Rumble 2026 का आयोजन 31 जनवरी को सऊदी अरब में होने वाला है. फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस शो में होने वाले मेंस रॉयल रंबल मैच पर सभी की नजरें रहती हैं. जो भी मुकाबले में जीत दर्ज करता है, उसे सीधे रेसलमेनिया में वर्ल्ड टाइटल मैच मिलता है. रेंस रंबल मैच में जीत के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. रोमन अगर जीत दर्ज करते हैं, तो वो रेसलमेनिया 42 में वर्ल्ड चैंपियन बन सकते हैं. ये सबसे बढ़िया और आसान तरीका होगा.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-2025 खत्म होने से पहले WWE को मिला नया चैंपियन, 31 साल के फेमस स्टार ने करियर में रचा इतिहास

---विज्ञापन---

रीमैच की मांग कर

रेसलमेनिया 41 में रोमन रेंस अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को कोडी रोड्स के खिलाफ हार गए थे. कोडी ने उनके 1316 दिनों के ऐतिहासिक टाइटल रन का अंत किया. रोमन को इसके बाद कभी रीमैच नहीं मिला. 2026 में रोमन रीमैच की मांग कर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए मैच लड़ सकते हैं. इस तरीके से वो दोबारा टाइटल अपने नाम करने में सक्षम रहेंगे.

एलिमिनेशन चैंबर मैच जीतकर

एलिमिनेशन चैंबर मैच जीतने वाले स्टार को भी रेसलमेनिया में वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए मैच मिलता है. रोमन रेंस लंबे समय से इस मुकाबले का हिस्सा नहीं बने हैं. 2026 में रेंस बड़ा कारनामा कर सकते हैं. वो चैंबर मैच जीतकर किसी वर्ल्ड टाइटल के लिए चुनौती पेश कर सकते हैं. इस तरीके से भी रोमन चैंपियन बनकर बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं. ये तरीका भी उनके लिए बहुत आसान होगा.

ये भी पढ़ें:-WWE Year Ender: John Cena सहित 6 फाइटिंग चैंपियन जिन्होंने 2025 में अपने धमाकेदार काम से सभी का जीता दिल


Topics:

---विज्ञापन---