Veer Mahaan: भारतीय रेसलर रिंकू सिंह ने WWE में वीर महान ने जबरदस्त काम किया था. पिछले साल अप्रैल में उन्हें कंपनी ने रिलीज कर दिया था. अब वह प्रेमानंद महाराज की शरण में चले गए हैं. 2022 में महान को सिंगल स्टार के रूप में पुश दिया गया. वीर को ज्यादा सफलता तो नहीं मिली, लेकिन इस दौरान उन्होंने अपने खौफनाक अंदाज से कुछ रेसलर्स को अधमरा कर दिया था. कमजोर बुकिंग के बावजूद भारतीय स्टार ने अपना खूब दम दिखाया. यहां हम तीन मौकों की बात करेंगे जब वीर ने WWE रिंग में दुश्मनों को तहस-नहस कर दिया.
वीर महान vs डॉमिनिक मिस्टीरियो
11 अप्रैल 2022 को वीर महान का सिंगल्स मुकाबला डॉमिनिक मिस्टीरियो के साथ हुआ. मिस्टीरियो अब अपना बड़ा नाम बना चुके हैं. वीर के साथ जब उनका मैच हुआ था, तब वह अपन पिता रे मिस्टीरियो के साथ काम कर रहे थे. इस मुकाबले में डॉमिनिक बिल्कुल भी वीर को टक्कर नहीं दे पाए. महान ने मिस्टीरियो की क्लोथलाइन से हालत खराब की. वीर ने उनके ऊपर बॉडी अटैक भी किया. वीर को मैच जीतने में ज्यादा समय नहीं लगा. उन्होंने मिस्टीरियो की पीठ पर चढ़कर खतरनाक सबमिशन लगाया. मिस्टीरियो ने तुरंत ही टैपआउट कर लिया. वीर ने बहुत देर तक डॉम को नहीं छोड़ा. वीर ने दो बार डॉमिनिक मिस्टीरियो को सबमिशन में जकड़ा. ऑफिशियल्स ने आकर बड़ी मुश्किल से महान को संभाला.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-WWE ने Roman Reigns के भाइयों के मैच का किया ऐलान, 2 पुराने विरोधियों से होगी खतरनाक टक्कर
---विज्ञापन---
वीर महान ने लोकल रेसलर को मजा चखाया
18 अप्रैल 2022 को Raw में वीर महान का मैच लोकल रेसलर जैफ ब्रूक्स के साथ हुआ. ये मुकाबला बहुत ही साधारण रहा. महान ने ब्रूक्स का बुरा हाल कर दिया. महान ने ब्रूक्स को एक मिनट से भी कम समय में अपने कैमल क्लच सबमिशन से हरा दिया. जैफ भारतीय स्टार के सामने बिल्कुल भी टिक नहीं पाए. वीर ने मैच के बाद भी ब्रूक्स को दो बार सबमिशन मूव लगाया. WWE ऑफिशियल्स और रेफरी ने वीर को बड़ी मुश्किल से ब्रूक्स से अलग किया.
वीर महान vs सैम स्मूदर्स
25 अप्रैल 2022 को हुए Raw के एपिसोड में वीर महान ने सैम स्मूदर्स पर कहर ढाया. ऐसा लगा कि मैच शुरू होने से पहले ही खत्म हो गया. वीर ने सैम को सबमिशन लगाकर टैपआउट करा दिया. मैच के बाद भी वीर ने सैम को नहीं छोड़ा और उनकी हालत खराब कर दी. वीर ने सैम को रिंग पोस्ट में पटका और रिंगसाइड में फिर से सबमिशन लगा दिया. रेफरी वीर को समझा रहे थे, लेकिन वो नहीं माने. उन्होंने सैम को अनाउंस टेबल पर पटक दिया और एक बार फिर सबमिशन लगा दिया. फैंस भी वीर का खौफनाक अंदाज देखकर डर गए थे.
ये भी पढ़ें:-WWE में रहस्यमयी हमलावर ने मचाया हाहाकार, काली जैकेट पहने इन 3 स्टार्स पर सबसे ज्यादा शक!