TrendingiranTrumpISRO

---विज्ञापन---

भारतीय WWE फैंस के लिए 2026 बनेगा यादगार! 3 बड़े सरप्राइज जो Triple H प्लान कर सकते हैं

WWE में मौजूदा समय में कोई भी भारत का रेसलर काम नहीं करता है. इसके बावजूद भारतीय फैंस WWE को खूब पसंद करते हैं. पिछले साल कुछ स्टार्स को कंपनी से निकाल दिया गया था. खैर 2026 में ट्रिपल एच बड़े कदम उठाकर भारतीय फैंस को खुश कर सकते हैं. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं.

WWE

Triple H: WWE को भारतीय फैंस काफी पसंद करते हैं. रोमन रेंस और जॉन सीना के चहेतों की बिल्कुल भी कमी नहीं है. ट्रिपल एच ने भारत में बिजनेस को बढ़ाने का प्रयास किया है. एक हैरान करने वाली बात यह है कि WWE में मौजूदा समय में कोई भी भारतीय रेसलर काम नहीं कर रहा है. पिछले साल अप्रैल में कंपनी ने जिंदर महल, सांगा और वीर महान को रिलीज कर दिया था. इतने बड़े देश से WWE में किसी रेसलर का ना होना कहीं ना कहीं गलत बात है. हम यहां पर तीन सरप्राइज की बात करेंगे जो 2026 में ट्रिपल एच भारतीय फैंस को देकर उन्हें खुश कर सकते हैं.

क्या होगी द ग्रेट खली की वापसी?

भारतीय दिग्गज द ग्रेट खली का WWE में बहुत बड़ा नाम है. 2006 से 2014 तक एक्टिव रेसलर के रूप में उन्होंने अच्छा काम किया. दिग्गजों के साथ उनकी राइवलरी रही और वर्ल्ड चैंपियन भी वह बने. खली की वजह से ही भारत में रेसलिंग को प्रसिद्धि मिली. कुछ साल पहले कंपनी ने खली को हॉल ऑफ फेम में शामिल किया. सोचिए अगर एक अंतिम मैच के लिए WWE रिंग में खली वापसी कर लें तो कितना मजा आएगा. अगले साल खली को एक मैच के लिए बुक कर ट्रिपल एच भारतीय फैंस को खुश कर सकते हैं. वैसे इस कदम से WWE को बिजनेस में बहुत फायदा हो सकता है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-Roman Reigns सहित 5 स्टार्स जो WWE Saturday Night’s Main Event में होने वाले वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच को बर्बाद कर सकते हैं

---विज्ञापन---

भारत में होना चाहिए प्रीमियम लाइव इवेंट

आप सभी जानते हैं कि ट्रिपल एच के एरा में बहुत बदलाव हुआ है. यूएस के बाहर भी अब प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन हो रहा है. कंपनी ने सऊदी अरब के साथ बड़ी डील साइन कर ली है. कुछ वक्त पहले WWE के अध्यक्ष निक खान ने कहा था कि 2026 या 2027 में भारत में प्रीमियम लाइव इवेंट कराया जा सकता है. ट्रिपल एच को अगले साल यह काम जरूर करना चाहिए. भारत में अगर इवेंट आयोजित होता है तो फिर रेसलिंग को भी बढ़ावा मिलेगा. इसके जरिए ट्रिपल एच फैंस को भी खुश कर सकते हैं.

भारतीय रेसलर्स की चौंकाने वाली वापसी

ट्रिपल एच को अब भारत पर फोकस करना चाहिए क्यों यहां पर प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. आपने देखा होगा ट्रिपल एच के एरा में कंपनी से निकाले गए रेसलर्स ने दोबारा वापसी कर ली है. जिंदर महल, सिंह ब्रदर्स, वीर महान, शैंकी और सांगा के साथ भी ऐसा हो सकता है. ट्रिपल एच ने इन स्टार्स में से कुछ की चौंकाने वाली वापसी करानी चाहिए. द गेम इस कदम से खूब वाहवाही लूट सकते हैं. महल को तो जरूर वापस लाना चाहिए क्योंकि WWE से जाने के बाद उन्होंने अन्य प्रमोशन में बेहतरीन काम किया है. सांगा के रिटर्न के बारे में भी जरूर सोचना चाहिए.

ये भी पढ़ें:-रेसलर से चित्रकार बने WWE दिग्गज CM Punk, 29 साल की हसीना को अनोखे अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई, फैंस हुए खुश


Topics:

---विज्ञापन---