Brock Lesnar: ब्रॉक लैसनर 48 साल के हो चुके हैं और वह अपने WWE करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं. बहुत जल्द वह रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते हैं. लैसनर के पास WWE में हासिल करने के लिए अब कुछ नहीं बचा है. फ्यूचर में उनका हॉल ऑफ फेम में शामिल होना पक्का है. WWE में द बीस्ट की जगह की भरपाई करना काफी मुश्किल है. कुछ रेसलर्स में उनके जैसी झलक दिखती है जो बिजनेस को अकेले दम पर आगे ले जा सकते हैं. यहां हम आपको उन तीन स्टार्स के बारे में बताएंगे जो WWE के अगले लैसनर बन सकते हैं.
ब्रॉन ब्रेकर
ब्रॉक लैसनर ने जब WWE रिंग में कदम रखा था तब उन्हें पॉल हेमन ने Next Big Thing कहा था. इसकी असली वजह लैसनर का मॉन्स्टर किरदार था. लैसनर ने आते ही अपनी फुर्ती से सभी को धराशाई कर दिया था. उनकी बॉडी और तेजी के सभी कायल हो गए थे. आज वह किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. हेमन ने अब 28 साल के ब्रॉन ब्रेकर को Next Big Thing कहा है. हेमन उनके साथ काम भी कर रहे हैं. ब्रेकर को देखकर कभी-कभी लगता है कि युवा लैसनर रिंग में काम कर रहे हैं. मौजूदा समय में ब्रॉन के आगे भी टिकना सभी के लिए मुश्किल हो रहा है. निश्चित तौर पर यह कहा जा सकता है कि ब्रेकर WWE के अगले लैसनर बन सकते हैं.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-3 स्टार्स जिन्हें 2025 खत्म होने से पहले WWE में विलेन बनकर तबाही मचानी चाहिए
---विज्ञापन---
गुंथर
गुंथर आज WWE के टॉप पर हैं. Raw में उन्होंने खुद को सिंगल्स स्टार के रूप में स्थापित कर लिया है. मेन रोस्टर में तो द रिंग जनरल ने अपने तगड़े काम से सभी को हैरान कर दिया है. बतौर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन भी उन्होंने खूब वाहवाही लूटी. गुंथर की कद-काठी भी ब्रॉक लैसनर के जैसे ही है. रिंग में जिस अंदाज में लैसनर अपने दुश्मनों पर ताबड़तोड़ हमला करते हैं, वैसा ही काम द रिंग जनरल का भी है. उनका सामना कर पाना हर किसी के बस की बात नहीं है. आगे जाकर WWE में आसानी से लैसनर की जगह ही भरपाई गुंथर कर सकते हैं.
ओबा फेमी
ओबा फेमी अभी 27 साल के हैं और उन्होंने NXT में तहलका मचा रखा है. उनके विशालकाय शरीर को देखकर हर कोई डर जाता है. फेमी का NXT रन लाजवाब रहा है. फेमी जल्द ही मेन रोस्टर में कदम रखने वाले हैं. कई लोग उम्मीद कर रहे हैं कि वह पॉल हेमन के ग्रुप द विज़न को ज्वाइन करेंगे. हेमन का साथ उन्हें मिल गया तो फिर उनका करियर संवर जाएगा. फेमी में भी ब्रॉक लैसनर की झलक दिखती है. आगे जाकर WWE में वह द बीस्ट की जगह ले सकते हैं. ट्रिपल एच ने उनकी बुकिंग अच्छे अंदाज में की तो काम आसानी से हो जाएगा.
ये भी पढ़ें:-Roman Reigns की राह पर चले WWE चैंपियन CM Punk, ब्लॉकबस्टर फिल्म का हुआ ऐलान