Survivor Series: WWE Survivor Series 2025 के लिए फैंस का उत्साह बढ़ चुका है. मेंस और विमेंस वॉरगेम्स मैच में बहुत मजा आएगा. Raw में इन्हें लेकर बिल्डअप हो रहा है. सीएम पंक की टीम का मैच द विज़न ग्रुप के साथ होने वाला है. पंक की टीम में उनके अलावा जे उसो, कोडी रोड्स और जिमी उसो हैं. अब सभी के दिमाग में एक ही सवाल है कि 5वां और अंतिम मेंबर कौन होगा. इस आर्टिकल में हम उन 3 स्टार्स के बारे में बताएंगे जो Survivor Series 2025 में होने वाले मेंस WarGames मैच में पंक की टीम के 5वें मेंबर हो सकते हैं.
रोमन रेंस
Crown Jewel 2025 में रोमन रेंस को ब्रॉन्सन रीड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. रीड ने जब उन्हें पिन किया तो सभी चौंक गए थे. इसके बाद से रेंस टीवी पर दिखाई नहीं दिए हैं. इस बात की पूरी संभावनाएं जताई जा रही है कि सीएम पंक की टीम के 5वें सदस्य रोमन होंगे. बहुत जल्द उनकी वापसी हो सकती है. Survivor Series 2025 के लिए उन्हें शेड्यूल भी किया गया है. वैसे भी रेंस की पिछले कुछ महीने में जे और जिमी के साथ स्टोरी रही है. इस लिहाज से भी उनका वॉरगेम्स मैच में रहना बनता है. द विज़न के खिलाफ भी उनकी राइवलरी लंबे समय से रही है.
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---
जॉन सीना
सभी को लगा था कि पिछले हफ्ते Raw में जॉन सीना Survivor Series 2025 को लेकर कोई बात करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. सीना ने सभी को चौंकाते हुए डॉमिनिक मिस्टीरियो को हराया और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप अपने करियर में पहली बार जीत ली. सीना अगले हफ्ते Raw में भी आने वाले हैं. अंतिम बार वह रेड ब्रांड में दिखेंगे. हो सकता है कि सीना कह दें कि वह भी वॉरगेम्स मैच की हिस्सा बनेंगे. पंक की टीम के 5वें मेंबर के रूप में वह खुद को पेश कर सकते हैं.
एलए नाइट
बड़े-बड़े नामों के बीच एलए नाइट को बिल्कुल नहीं भूलना चाहिए. वह भी कतार में खड़े हुए हैं. ट्रिपल एच ने अभी तक अपने फैसलों से सभी को चौंकाया है. कोई प्रेडिक्ट नहीं कर पा रहा है कि आगे क्या होने वाला है. हो सकता है कि वॉरगेम्स मैच में पंक की टीम के 5वें सदस्य नाइट बन जाएं. नाइट पिछले कुछ महीनों से द विज़न ग्रुप के के साथ कहानी में भी चल रहे हैं. पंक और जे उसो के साथ वह कई बार नज़र आए हैं.
ये भी पढ़ें:-3 स्टार्स जो WWE Survivor Series में होने वाले मेंस WarGames मैच में Paul Heyman ग्रुप के 5वें मेंबर हो सकते हैं