WrestleMania 42: WWE WrestleMania 42 का आयोजन अप्रैल में होने वाला है. कंपनी ने अभी से इसकी तैयारी शुरू कर दी है. Royal Rumble 2026 बहुत जल्द होने वाला है. वहां से रोड टू रेसलमेनिया की शुरुआत हो जाएगी. रोमन रेंस भी मेगा इवेंट का हिस्सा बनने वाले हैं. उन्हें एडवर्टाइज किया जा रहा है. रोमन अभी तक अपने करियर में 10 बार रेसलमेनिया का मेन इवेंट कर चुके हैं. यहां हम तीन स्टार्स की बात करेंगे जिनकी टक्कर WrestleMania 42 में हो सकती है.
कोडी रोड्स
सर्वाइवर सीरीज 2025 में मेंस वॉरगेम्स मैच में बेबीफेस टीम को हार का सामना करना पड़ा था. रोमन रेंस और उनके साथियों की करारी हार हुई. मैच के बाद रोमन और कोडी रोड्स के बीच तनाव देखने को मिला था. इसके बाद कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया कि दोनों के बीच रेसलमेनिया 42 में मैच हो सकता है. हाल ही में डेव मैल्टजर ने भी कहा कि WWE द्वारा दोनों के बीच टक्कर का प्लान बनाया जा रहा है.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-2026 का वुमेंस WWE Royal Rumble मैच जीतने वाली स्टार के नाम का खुलासा, हाल ही में John Cena पर किया था हमला
---विज्ञापन---
सीएम पंक
सीएम पंक के पास मौजूदा समय में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप है. वो काफी अच्छा काम कर रहे हैं. उम्मीद के मुताबिक वो रेसलमेनिया 42 तक चैंपियन बने रहेंगे. रोमन रेंस इस बार रॉयल रंबल मैच जीतने के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. रोमन इस मैच की जीतने के बाद रेसलमेनिया 42 के लिए पंक को टाइटल के लिए चुनौती दे सकते हैं. इसकी बहुत ज्यादा संभावनाएं बन रही हैं. पंक और रोमन के बीच सिंगल्स मैच सभी देखना चाहते हैं. इस मुकाबले से कंपनी को भी बिजनेस के मामले में अच्छा फायदा होगा.
ब्रॉन ब्रेकर
ब्रॉन ब्रेकर उभरते हुए स्टार हैं. 2025 उनके लिए शानदार रहा था. कंपनी उन्हें फ्यूचर स्टार के रूप में देख रही है. इस वजह से ही उन्हें पॉल हेमन के साथ काम करने का मौका मिल रहा है. ब्रेकर का रोमन रेंस के साथ भी मैच होना पक्का है. कंपनी ने जरूर इसका प्लान बनाया होगा. रेसलमेनिया 42 में दोनों का मैच बुक किया जा सकता है. ट्रिपल एच इसके जरिए ब्रेकर को बड़ा पुश दे सकते हैं.
ये भी पढ़ें:-WWE के इन 3 खतरनाक स्टार्स पर सभी की नजरें, जल्द बन सकते हैं विलेन