Survivor Series: WWE Survivor Series 2025 में काफी मजा इस बार आने वाला है. पूरे WWE यूनिवर्स की नजरें इस पर टिकी हैं. मेंस वॉरगेम्स मैच में खूब मजा आने वाला है. इस मुकाबले में कुछ भी हो सकता है. धोखेबाजी की बहुत ज्यादा संभावनाएं बनी हुई हैं. खासतौर पर बेबीफेस टीम की केमिस्ट्री कुछ खास नहीं लग रही है. हील टीम में कोई ना कोई बवाल खड़ा हो सकता है. इस आर्टिकल में हम तीन बड़े धोखों की बात करेंगे जो Survivor Series 2025 में होने वाले मेंस WarGames मैच में हो सकते हैं.
जे उसो बन सकते हैं विलेन
पिछले कुछ महीनों से जे उसो का हील टर्न टीज किया जा रहा है. उनकी जिमी उसो के साथ नहीं बन रही है. इस महीने की शुरुआत में सीएम पंक ने जे को हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती थी. रोमन रेंस के साथ भी जे की अनबन रही है. जे अब मेंस वॉरगेम्स मैच में बड़ा गेम खेल सकते हैं. वह अपनी टीम को धोखा देकर अधर में छोड़ सकते हैं. हो सकता है कि वह किसी के ऊपर हमला कर बेबीफेस टीम को कमजोर बना दें.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-WWE WrestleMania 42 में Roman Reigns के संभावित मैच का हुआ खुलासा, मौजूदा चैंपियन से हो सकती है टक्कर
---विज्ञापन---
ब्रॉक लैसनर खेल सकते हैं गेम
Raw के लेटेस्ट एपिसोड के मेन इवेंट में दोनों टीमों के बीच तगड़ा ब्रॉल हुआ था. शो ऑफ-एयर होने के बाद भी लड़ाई जारी थी. बेबीफेस टीम का दबदबा देखने को मिला. हील टीम एक बार फिर रिंग में जाने वाली थी लेकिन ब्रॉक लैसनर ने रोक दिया. हालांकि, इस दौरान लोगन पॉल रिंग में चले गए. वहां पर ऐसा लगा कि लैसनर ने लोगन फंसा दिया. रोमन ने अपने साथियों के साथ मिलकर लोगन की हालत खराब की. वॉरगेम्स मैच में लैसनर एक बार फिर लोगन को धोखा दे सकते हैं. पता चला कि वह लोगन के ऊपर हमला कर हील टीम को कमजोर बना दें.
रोमन रेंस कर सकते हैं कारनामा
Raw के एपिसोड की शुरुआत रोमन रेंस ने की. वहां पर कोडी रोड्स और सीएम पंक भी आए. तीनों के बीच बहस देखने को मिली. रोमन का मूड पंक और कोडी के लिए बिल्कुल भी सही नहीं था. रेंस ने कह दिया कि चैंपियनशिप उनके कंधे पर अच्छी लगती है. उनकी इस बात ने सभी को चौंका दिया. वॉरगेम्स मैच में रोमन बड़ा कदम उठा सकते हैं. वह पंक और कोडी को धोखा देकर मैच से बाहर हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें:-WWE Survivor Series में Brock Lesnar के मैचों पर एक नज़र, जानिए किसने दी थी 2 मिनट के अंदर करारी हार