John Cena Final Match: WWE में जॉन सीना का करियर खत्म होने वाला है. Saturday Night's Main Event में वो अपना रिटायरमेंट मैच लड़ने वाले हैं. गुंथर के साथ उनकी टक्कर होगी. द रिंग जनरल ने द लास्ट टाइम इज नाउ टूर्नामेंट जीतकर बड़ी उपलब्धि हासिल की. सीना के अंतिम मैच को धमाकेदार बनाने के लिए WWE पूरी तरह से तैयार है. ट्रिपल एच ने बड़े सरप्राइज जरूर प्लान किए होंगे. यहां हम तीन बड़ी चीजों के बारे में बात करेंगे जो सीना के रिटायरमैट मैच को शानदार बना सकते हैं.
जॉन सीना की जीत
जॉन सीना को उनके आखिरी मैच में जीत मिलना काफी मुश्किल लग रहा है. कंपनी ने पासिंग द टॉर्च मोमेंट के तहत गुंथर के साथ सीना का मुकाबला तय किया है. WWE का पिछले दो दशक से ट्रेडिशन भी रहा है. जिन दिग्गजों ने रिटायरमेट मैच लड़ा है, उन्हें क्लियर हार का सामना करना पड़ा है. कंपनी ने सीना के रिटायरमेंट टूर में उनके हर सपने को पूरा किया है. WWE अब अगर उन्हें जीत के लिए बुक करती है, तो उनका रिटायरमेंट मैच शानदार बन जाएगा. इसके लिए फैंस भी WWE की तारीफ कर सकते हैं.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-WWE में John Cena के नाम रहा 2025, 3 बड़े कारनामों के साथ 23 साल का करियर करेंगे खत्म
---विज्ञापन---
हॉल ऑफ फेम 2026 में शामिल करने की घोषणा
जॉन सीना का 23 साल का रेसलिंग करियर ऐतिहासिक रहा है. कई रिकॉर्ड्स वो अपने नाम कर चुके हैं. इस साल तो वो ग्रैंड स्लैम चैंपियन भी बन गए हैं. सीना का फ्यूचर में हॉल ऑफ फेम में शामिल होना पक्का है. WWE एक बड़ा काम कर सीना के आखिरी मैच को शानदार बना सकता है. Saturday Night's Main Event में ही ट्रिपल एच को घोषणा कर देनी चाहिए कि सीना को हॉल ऑफ फेम 2026 में शामिल किया जाएगा. इस बड़ी खबर को सुनकर फैंस और ज्यादा उत्साहित हो जाएंगे.
विंस मैकमैहन रिंग में आकर जॉन सीना का परिचय दें
WWE में जॉन सीना की सफलता के पीछे विंस मैकमैहन का बहुत बड़ा हाथ रहा है. 2002 से 2022 तक सीना ने विंस के नेतृत्व में ही काम किया है. पिछले कुछ महीनों से विंस के सीना के आखिरी मैच में आने की खूब अफवाहें चल रही हैं. WWE ने जरूर उन्हें बुलाना चाहिए. विंस अगर रिंग में आकर सीना का परिचय देकर उनकी एंट्री कराएं तो मजा आ जाएगा. इससे सीना का आखिरी मैच और भी जबरदस्त हो जाएगा.
ये भी पढ़ें:-WWE में Triple H को Roman Reigns के भाई पर नहीं रहा भरोसा, इन 3 कारणों से खत्म कर दिया सिंगल्स रन