WTC Final 2025: दक्षिण अफ्रीका की टीम ने सभी को चौंकाते हुए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई थी। उस समय उनका मजाक बनाया जा रहा था। अब टेम्बा बावुमा की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में 5 विकेट से हराकर खिताब को अपने नाम कर लिया है। जीत दर्ज करने के बाद कप्तान बावुमा ने आलोचकों को करारा जवाब दिया है। इसके साथ ही उन्होंने 2 खिलाड़ियों को जीत का श्रेय दिया है।
कप्तान टेम्बा बावुमा ने बुरे दिनों को किया याद
कई बार आईसीसी ट्रॉफी जीतने से चूकने को लेकर भी कप्तान बावुमा ने बात की है। फाइनल मुकाबले में जीत दर्ज करने के बाद कप्तान टेम्बा बावुमा ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा, ‘यह कुछ खास दिन रहे, ऐसा लगा जैसे हम दक्षिण अफ्रीका में अपने घर वापस आ गए हैं, यहां ऐसा हमें समर्थन मिला। एक टीम के रूप में हमारे लिए यह खास पल था, घर वापस आकर यह खास पल था, इसे महसूस करने में कुछ दिन लगेंगे। ऊर्जा थी, हम एक टीम के रूप में यह चाहते थे, हम बार-बार आईसीसी ट्रॉफी के दरवाजे पर दस्तक दे रहे थे। हम दिल के कई दर्द, निराशाओं से गुजरे हैं, पिछले खिलाड़ियों के साथ यह सब देखा है और अब हम पर सूरज की किरणें पड़ रही हैं। उम्मीद है कि यह कई ट्रॉफियों में से एक है।’
---विज्ञापन---
आलोचकों को कप्तान बावुमा ने दिया करारा जवाब
फाइनल मुकाबले से पहले जमकर आलोचना का शिकार हो रही दक्षिण अफ्रीका की टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा ने इस बारे में कहा, ‘कगिसो रबाडा एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं, कुछ सालों में वह आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल हो जाएंगे। वह विवादों में थे, लेकिन उन्होंने वही किया जो वह करते हैं। मार्करम अविश्वसनीय थे, आँकड़े महत्वपूर्ण हैं, लेकिन हम चरित्र को देखते हैं और एडेन में वह है। हमारे लिए एक और बेहतरीन खिलाड़ी। हम एक टीम हैं, हमने खुद को फाइनल में पहुँचाया, हमने जो रास्ता अपनाया, उस पर संदेह करने वाले लोग थे, माना जाता है कि हमने कमजोर टीमों को हराया। ये ट्रॉफी उनके लिए एक जवाब है। मुझे यकीन है कि घर पर लोग जश्न मना रहे होंगे।’
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: ICC WTC Final 2025: टेम्बा बावुमा की टीम ने खत्म किया 27 सालों को इंतजार, टूट गया वेस्टइंडीज का महारिकॉर्ड