TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

WTC फाइनल में मार्नस लाबुशेन क्यों करेंगे ओपनिंग? कप्तान पैट कमिंस ने दिया जवाब

WTC Final 2025: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल आज लॉर्ड्स के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी की शुरुआत उस्मान ख्वाजा के साथ मार्नस लाबुशेन करने वाले हैं। लाबुशेन के ओपनिंग करने के लेकर पैट कमिंस ने जवाब दिया है।

मार्नस लाबुशेन (X/@cricketcomau)
WTC Final 2025: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल इस बार ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है। ये मुकाबला आज लॉर्ड्स में शुरू होगा। इस मैच को लेकर दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन सामने आ चुकी है। ऑस्ट्रेलिया के लिए डब्ल्यूटीसी फाइनल में उस्मान ख्वाजा के साथ मार्नस लाबुशेन पारी की शुरुआत करने वाले हैं, जिसको लेकर फैंस के मन में कई सवाल चल रहे थे क्योंकि अक्सर लाबुशेन को मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए देखा गया है। वहीं लाबुशेन के ओपनिंग करने को लेकर कप्तान पैट कमिंस ने जवाब दिया है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में कमिंस ने दिया जवाब

प्लेइंग इलेवन का ऐलान करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने बताया "हमें अच्छा लगता है जब वे व्यस्त होते हैं और गेंदबाजों पर दबाव बनाते हैं। यही हमारा मार्नस के लिए संदेश है, बल्लेबाजी की शुरुआत करना कठिन हो सकता है लेकिन ड्यूक गेंद के वास्तव में स्विंग होने और रन बनाने से पहले बल्लेबाजी करने का यह सबसे अच्छा समय भी हो सकता है। हमने सोचा कि यह एक स्थान ऊपर है, यह तीन पर बल्लेबाजी करने से बहुत अलग नहीं है। " कमिंस का मानना है कि उनको ओपनिंग में कोई ऐसा खिलाड़ी चाहिए थे जो विपक्षी गेंदबाजों पर दबाव बना सके और तीसरे नंबर के बल्लेबाज के लिए ओपनिंग करना ज्यादा मुश्किल नहीं होता। इसके चलते ही मार्नस को ओपनिंग करवाने का फैसला लिया गया है। पिछले कुछ समय से मार्नस का प्रदर्शन टेस्ट क्रिकेट में कुछ खास नहीं रहा है। साल 2023 से उनके प्रदर्शन में भारी गिरावट देखने को मिली है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया के खिलाफ भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। टेस्ट क्रिकेट में अभी तक मार्नस 11 शतक लगा चुके हैं। ऐसे में डब्ल्यूटीसी के फाइनल जैसे अहम मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को इस खिलाड़ी से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड। ये भी पढ़ें:- 10 दिन के अंदर फिर फाइनल खेलेंगे श्रेयस अय्यर, इस टीम को बनाएंगे चैंपियन!


Topics:

---विज्ञापन---