WPL 2025: वुमेंस प्रीमियर लीग 2025 में आज चौथा मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में खेला जाएगा। अभी तक इस टूर्नामेंट में ये दोनों टीमें कमाल की लय में दिखाई दी हैं। दोनों टीमों ने अपना-अपना पहला जीता था। वहीं, आज किसी एक टीम का जीत का सिलसिला खत्म होगा। जहां पिछले मैच में आरसीबी ने गुजरात जायंट्स को तो वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को मात दी थी।
कब, कहां देखें मैच?
आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स की इस सीजन में ये पहली भिड़ंत होने वाली है। इस मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर होगा। इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार पर होगी। बता दें, वायकॉम 18 के पास इस बार वुमेंस प्रीमियर लीग के राइट्स है।
WPL में दोनों टीमों के आंकड़े
बात अगर वुमेंस प्रीमियर लीग में दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन की करें तो, अभी तक आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 5 मैच खेले जा चुके हैं। इस दौरान दिल्ली का पलड़ा भारी रहा है। पांच मैचों में से 4 में दिल्ली कैपिटल्स ने जीत हासिल की है, जबकि आरसीबी ने एक मैच में दिल्ली को हराया है। ये एक मैच डब्ल्यूपीएल 2024 का फाइनल मैच था।
ये भी पढ़ें:- WPL 2025: गुजरात जाइंट्स को मिली सीजन की पहली जीत, यूपी वारियर्स को दी 6 विकेट से मात