WPL 2025 final: विमेंस प्रीमियर लीग 2025 में शनिवार को फैंस को रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा, जहां पहले खिताब के लिए मेग लैनिंग की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स का सामना मुंबई इंडियंस से होगा। दूसरी ओर हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई की टीम 2023 के बाद एक बार फिर से कब्जा करना चाहेगी। दिल्ली की टीम बेशक अब तक एक बार भी खिताब नहीं जीत सकी है, लेकिन उसने हर बार फाइनल मुकाबले में जगह बनाकर इतिहास रचा है। खास बात यह है कि तीनों बार मेग लैनिंग ही टीम की कप्तान थीं।
यह देखना दिलचस्प होगा कि फाइनल में कौन सी टीम बाजी मारती है। दोनों ने टीमों ने लीग स्टेज में आक्रामक प्रदर्शन किया है, जिससे फाइनल में फैंस को एक जोरदार मैच मिलने वाला है। दिल्ली ने टूर्नामेंट में पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहकर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। टीम ने आठ में से पांच मैच जीते और 10 पॉइंट्स के साथ टॉप पोजीशन हासिल की। इसी तरह, मुंबई इंडियंस ने भी 10 पॉइंट्स हासिल किए और दिल्ली की टीम को कड़ी टक्कर दी। हालांकि नेट रन रेट के मामले में टीम दिल्ली से पिछड़ गई।
यह भी पढे़ं: ‘मुझे धमकी भरे फोन आए, लगा सबकुछ खत्म हो गया’, भारतीय खिलाड़ी का चौंकाने वाला खुलासा
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड
दोनों टीमों ने एक दूसरे के खिलाफ अब तक कुल 7 मैच खेले हैं, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स ने चार, जबकि मुंबई इंडियंस ने 3 मैचों में जीत हासिल की है। इनमें से मुंबई की एक जीत आईपीएल 2023 के फाइनल के दौरान आई थी, जहां उसने आखिरी ओवर में दिल्ली को सात विकेट से मात दी थी। इस बार की बात की जाए तो दोनों टीमों के बीच दो बार भिड़ंत हुई और दोनों बार दिल्ली की टीम जीतने में सफल रही।
ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन: यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हेले मैथ्यूज, नैट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), सजीवन सजना, अमेलिया केर, अमनजोत कौर, जी कमलिनी, संस्कृति गुप्ता, शबनीम इस्माइल, सैका इशाक।
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: मेग लैनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, जेस जोनासेन, जेमिमाह रोड्रिग्स, एनाबेल सदरलैंड, मारिजेन कप्प, सारा ब्राइस (विकेटकीपर), निकी प्रसाद, मिन्नू मणि, शिखा पांडे, तितास साधु।
यह भी पढे़ं: इंजमाम-उल-हक ने अब आईपीएल को लेकर उगला जहर, उठाई ये बड़ी मांग