WPL 2025: WPL 2025 के चौथे मैच में दिल्ली कैपिटल्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा। इन दोनो ही टीमों ने अपने पिछले मैच में जीत हासिल की थी। ये मुकाबला वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण शाम 7:30 बजे IST से होगा।
दिल्ली कैपिटल्स महिला ने जीता था आखिरी मैच
दिल्ली कैपिटल्स की महिला टीम ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ आखिरी गेंद पर रोमांचक जीत दर्ज की थी। विस्फोटक शेफाली वर्मा की अगुआई में दिल्ली की बल्लेबाजी में दम है, लेकिन मध्यक्रम में निरंतरता की कमी नजर आ रही है। स्पिनर जेस जोनासन और राधा यादव की अगुआई में उनकी गेंदबाजी आरसीबी की आक्रामक लाइनअप को रोकने की कोशिश करेगी। लेनिंग से सभी को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। वहीं, रॉड्रिक्स और सदरलैंड भी इस मैच में अच्छा करना चाहेंगी।
जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी RCB
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुजरात जायंट्स के खिलाफ 202 रनों के लक्ष्य हासिल किया था। RCB टीम को एक बार फिर से स्मृति मंधाना और एलिस पेरी से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। वहीं, सोफी डिवाइन की पावर-हिटिंग और रेणुका सिंह की डेथ-बॉलिंग ने टीम को और ज्यादा मजबूत बना दिया है। DC के खिलाफ हालांकि उन्हें स्पिनर्स से सतर्क रहना पड़ेगा।
पिच रिपोर्ट
कोटाम्बी स्टेडियम मुख्य रूप से बल्लेबाज़ी के अनुकूल स्थल के रूप में जाना जाता है। हालांकि यहां पर सीमर और स्पिनरों की भी मदद करता है। इस पिच पर खेले गए पिछले दो मैचों में उच्च स्कोरिंग स्कोर देखने को मिला है और दोनों ही गेम लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने जीते हैं।
दोनों टीमों की संभावित XIदिल्ली कैपिटल्स महिला संभावित XI: मेग लेनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, जेमिमा रोड्रिग्स, एनाबेल सदरलैंड, निकी प्रसाद, सारा जेनिफर ब्राइस, शिखा पांडे, अरुंधति रेड्डी, मिन्नू मणि, राधा यादव।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला संभावित XI: स्मृति मंधाना (कप्तान), डेनिएल निकोल व्याट-हॉज, एलिसे पेरी, राघवी आनंद बिस्ट, ऋचा घोष (विकेटकीपर), कनिका आहूजा, जॉर्जिया वेयरहैम, किम गर्थ, प्रेमा रावत, वीजे जोशिता, रेणुका सिंह ठाकुर।