WPL 2024 Royal Challengers Bangalore vs Mumbai Indians:वुंमेंस प्रीमियर लीग 2024 में नौवां मुकाबला बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है। मैच में टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। बता दें, दोनों टीम अपना-अपना पिछला मैच हारकर आई है। इस मैच में मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर नहीं खेल रही हैं।
जहां एक तरफ पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को दिल्ली कैपिटल्स ने हराया था तो वहीं मुंबई इंडियंस को यूपी वॉरियर्स के हाथों मात मिली थी। वहीं आज का मैच जीतकर दोनों टीमें प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर बने रहना चाहेगी। जहां एक तरफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तान स्मृति मंधाना कमाल की फॉर्म में दिख रही हैं तो वहीं मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर भी टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन कर रही है।
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: आईपीएल फ्रेंचाइजी को लगा झटका, पूरे सीजन के लिए दिग्गज ने मांगा ब्रेक; नए कप्तान का भी होगा ऐलान
RCB और MI का हेड टू हेड रिकॉर्ड
वुंमेंस प्रीमियर लीग 2024 में इस बार इस रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच पहली बार भिड़ंत होने वाली है। इससे पहले वुंमेंस प्रीमियर लीग 2023 में दोनों टीमों के बीच दो मैच खेले गए थे। इन दोनों ही मुकाबलों में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने स्मृति मंधाना की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराया था। जिसके बाद मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी दिख रहा है। हालांकि पिछले सीजन के मुकाबले इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर काफी शानदार लय में दिखाई दे रही है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलने वाली है।