WPL 2024 RCB vs UPW:महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन में स्मृति मंधाना की अगुआई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का बल्लेबाजी में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। लेकिन गेंदबाजी में शोभना आशा के कमाल से टीम ने विजयी आगाज कर लिया है। इस टीम ने पहले सीजन में सिर्फ दो मैच ही जीते थे और शर्मनाक प्रदर्शन किया था। यहां दूसरे सीजन में आरसीबी की टीम ने अपने होम ग्राउंड पर पहले मैच में जीत के साथ शुरुआत की। यूपी वॉरियर्स इस मैच में एक वक्त आसानी से जीत की तरफ जा रही थी और उसके पास 7 विकेट बाकी थे और 4 ओवर में 32 रन चाहिए थे। लेकिन शोभना ने यहां से 17वें ओवर में 3 विकेट लेकर मैच की तस्वीर बदल दी।
पांच विकेट लेकर रचा इतिहास
शोभना आशा जोए ने इस मुकाबले में 4 ओवर फेंके और 22 रन देकर पांच विकेट अपने नाम कर लिए। वह लीग के इतिहास में पांच विकेट लेने वाली पहली भारतीय गेंदबाज बनीं। उन्होंने किफायती गेंदबाजी के साथ-साथ पंजा खोला। एक वक्त बैंगलोर की टीम और फैंस के कंधे गिरते दिख रहे थे। लेकिन 17वें ओवर में आशा ने तीन विकेट निकाले और सेट खिलाड़ी श्वेता सेहरावत व ग्रेस हैरिस का विकेट झटका। इसके अलावा किरण नवगिरो को आउट कर उन्होंने अपना पांचवां विकेट झटका। इसके बाद 19वें ओवर में जॉर्जिया वेयहरम ने खतरनाक लग रहीं पूनम खेमनार को बोल्ड कर दिया।
इस मैच में पहले खेलते हुए आरसीबी की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर सिर्फ 157 रन ही बना सकी थी। जवाब में यूपी वॉरियर्स ने 20 ओवर में 155 रन बनाकर 7 विकेट खोए और लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाई। आरसीबी ने यह मुकाबला शानदार रूप से 2 रन से जीता। इस मैच में जीत के लिए आरसीबी के स्पिनर्स को श्रेय देना चाहिए। अंतिम 3-4 ओवर में स्पिनर्स ने रन नहीं बनाने दिए। 19वां ओवर जॉर्जिया वेयरहम ने निकाला तो आखिरी ओवर में सोफी मोलियनुस्क ने शानदार गेंदबाजी की।