WPL 2024 RCB vs MI Ellyse Perry Six Wickets:महिला प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन जारी है और इस सीजन में एक के बाद एक मैच में कमाल के प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं। सीजन की शुरुआत ही ऐसी हुई थी जिसमें मुंबई के लिए सजीवन सजना ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर जीत दिलाई थी। उसके बाद दीप्ति शर्मा की हैट्रिक, हरमनप्रीत कौर की पारी, ऋचा घोष की बहादुरी ऐसे कई लम्हे इस सीजन देखने को मिले हैं। उसी कड़ी में अब स्टार ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एलिस पेरी का नाम भी जुड़ गया है।
पेरी अक्सर अपने खेल के अलावा अपने लुक्स के लिए भी चर्चा में रहती हैं। लेकिन इस बार चर्चा उनके खेल के कारण ही हो रही है। मंगलवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में पेरी ने आरसीबी के लिए 4 ओवर में 15 रन देकर 6 विकेट लिए और इतिहास रच दिया।
बना दिया सबसे बड़ा रिकॉर्ड
एलिस पेरी ने महिला प्रीमियर लीग में बेस्ट बॉलिंग फिगर का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वहीं उन्होंने ऐसा कारनामा किया जो इससे पहले कभी नहीं हुआ। वह लीग के इतिहास में छह विकेट लेने वाली पहली गेंदबाज बन गई हैं। उनसे पहले किसी ने भी WPL इतिहास में कभी भी 6 विकेट नहीं झटके थे। इस पारी में एलिस पेरी ने 4 ओवर का शानदार स्पेल किया और मात्र 15 रन देकर मुंबई के 6 बड़े विकेट हासिल कर लिए। अपने 6 विकेट में से चार खिलाड़ियों को उन्होंने क्लीन बोल्ड किया। सजीवन सजना, नेट सीवर ब्रंट, हरमनप्रीत कौर, एमेलिया कर, अमनजोत कौर और पूजा वस्त्राकर के विकेट उन्होंने झटके।