TrendingInd Vs AusIPL 2025UP Bypoll 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

WPL 2024: मुंबई के खिलाफ नहीं चला गुजरात का जादू, 126 के स्कोर पर ढेर हुई GGT

WPL 2024: गुजरात के बल्लेबाज मुंबई की शानदार गेंदबाजी के सामने बौने साबित हुए हैं। मुंबई के खिलाड़ियों ने अपनी गेंद का जादू दिखाया और गुजरात की टीम को सिर्फ 126 के स्कोर पर समेट दिया। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम एमआई 127 के इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर सकती है।

डब्ल्यूपीएल 2024, Image Credit- WPL
WPL 2024: मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच डब्ल्यूपीएल 2024 का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। हरमनप्रीत का यह फैसला अभी तक तो सही साबित होता दिख रहा है। गुजरात की टीम मुंबई के गेंदबाजों के सामने धराशायी हो गई है। पारी की शुरुआत से ही मुंबई के गेंदबाजों ने अपनी पकड़ मजबूत बना रखी है। गुजरात की टीम मुंबई के सामने सिर्फ 127 रनों का लक्ष्य ही खड़ी कर सकी है। इससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मुंबई आसानी से इस मैच को अपनी झोली में डाल लेगी। ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: ‘हीरो नहीं बनने का’ रोहित शर्मा ने दी सरफराज खान को वॉर्निंग, वायरल हुआ Video

कप्तान ने भी तोड़ा फैंस का दिल

गुजरात टाइटंस की ओर से कप्तान बेथ मूनी ने पारी को संभालने की कोशिश की थी, लेकिन वह सिर्फ 24 रन बनाकर शबनीम इस्माइल की शिकार हो गई। तनुजा कंवर ने 21 गेंदों में 28 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके भी निकले थे। इसके अलावा कैथरीन ब्राइस ने भी आखिरी में 24 गेंदों में 25 रनों की पारी खेली, उन्होंने भी अपनी पारी के दौरान 1 चौके और एक छक्के लगाए। इसके कारण से टीम का स्कोर 126 तक पहुंच सका। गुजरात को बैक टू बैक झटके लगते चले गए इस कारण से वह सिर्फ 126 रनों तक ही पहुंच सकी और मुंबई के सामने एक आसान सा लक्ष्य खड़ी कर सकी। मुंबई की गेंदबाज अमेलिया केर ने शानदार गेंदबाजी का नमूना पेश किया और 4 ओवर में सिर्फ 17 रन देकर गुजरात के 4 बल्लेबाजों को आउट कर दिया। इसके अलावा शबनीम इस्माइल ने भी 4 ओवर में सिर्फ 18 रन देकर 3 विकेट लिए हैं। वहीं, नेट साइबर-ब्रंट और हेले मैथ्यूज ने एक-एक विकेट झटके हैं। इस तरह गुजरात के बल्लेबाज मुंबई की शानदार गेंदबाजी के सामने बौने साबित हुए हैं। ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: अब तो अंपायर्स ने भी रच दिया इतिहास, भारत के नाम दर्ज किया अनचाहा रिकॉर्ड

मुंबई ने जीता था रोमांचक मैच

बता दें कि डब्ल्यूपीएल के दूसरे सीजन का आगाज भी मुंबई इंडियंस ने ही अपनी जीत के साथ किया है। मुंबई और दिल्ली कैपिटल्स के बीच इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला खेला गया था, जिसे मुंबई ने अपने नाम कर लिया था। मुंबई की ओर से अपना डेब्यू मैच खेल रहीं सजीवन सजना ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर दिल्ली की मुंह से जीत छीनकर मुंबई की झोली में डाल दिया था। यह मुकाबला डब्ल्यूपीएल इतिहास के सबसे रोमांचक मैचों में से एक है। हरमनप्रीत कौर के आउट होने के बाद ऐसा लगा कि अब मुंबई इस मैच को गंवा बैठेगी, लेकिन अपना पहला ही मैच खेल रहीं खिलाड़ी सजीवन सजना ने आखिरी गेंद पर सिक्स लगाकर रोमांचक मैच में मुंबई को जीत दिला दी। ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: रोहित शर्मा ने हासिल किया नया मुकाम, बैजबॉल अंदाज में बनाया खास रिकॉर्ड


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.