WPL 2024, Delhi captails vs UP Warriorz : दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स के बीच डब्ल्यूपीएल 2024 का चौथा मुकाबला बेंगलुरु स्थित एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। दोनों ही टीमों को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। इस सीजन का पहला मैच खेलने वाली मेग लैनिंग की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स को मुंबई इंडियंस के हाथों हार मिली थी। वहीं एलिसा हीली की कप्तानी वाली यूपी वॉरियर्स को भी रोमांचक मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने 2 रन से हराया था। अब दोनों ही टीमों के लिए यह मैच जीतना काफी अहम माना जा रहा है। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है।
दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स के बीच हेड टू डेड
दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स पहली बार इस सीजन में आमने-सामने होंगी। इससे पहले इन दोनों टीमों के बीत दो बार आमना सामना हुआ था। जिसमें दोनों मुकाबलों में दिल्ली कैपिटल्स ने बाजी मारी थी। वहीं आज के मैच में यूपी वॉरियर्स को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहली जीत के साथ ही इस सीजन की पहली जीत की उम्मीद भी होगी। दोनों ही टीमों को इस सीजन के पहले मैच में हार झेलनी पड़ी थी। दिल्ली को पहले मैच में मुंबई इंडियंस ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर 4 विकेट से हराया था। वहीं यूपी वॉरियर्स को भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने भी आखिरी गेंद पर ही 2 रन से शिकस्त दी थी।
ये भी पढ़ें- IND vs ENG: रांची में जीत के बाद रोहित शर्मा का बड़ा बयान, इशारों-इशारों में हार्दिक और ईशान को सुनाया!बल्लेबाजों से होगी रनों की उम्मीद
दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स की दोनों ही टीमों की बल्लेबाजी कम्र काफी मजबूत नजर आ रहा है। पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स की एलिस कैप्सी ने 53 गेंदों पर 75 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। वहीं जेमिमा रोड्रिग्स ने भी 24 गेंदों पर 42 रन बनाए थे। जबकि यूपी वॉरियर्स की तरफ से पहले मैच में ग्रेस हैरिस ने 23 बॉल पर 38 और श्वेता सहरावत ने भी 25 गेदों पर 31 रन बनाए थे। एक बार फिर इन खिलाड़ियों ने बल्ले से बेहतरीन पारी की उम्मीद होगी।
ये भी पढ़ें- IND vs ENG: रांची में जीत के बाद रोहित शर्मा का बड़ा बयान, इशारों-इशारों में हार्दिक और ईशान को सुनाया!